Show Sidebar

Important Questions for Science of Class 10 JAC Board 2024

Important Questions for Science of Class 10 JAC Board 2024
  • JAC board class 10 की परीक्षा 9th Feb. 2024 से शुरू होने जा रही है। आपने बहुत अच्छे से तैयारी किये होंगे परीक्षा के लिए और आपने बहुत अच्छे से बुक का Revision भी किये होंगे यहां पर आपको विज्ञान (science) का Important Question मिलेगा जो 3-4 वर्शोन से एक ही Question पूछा जा रहा है। जिसे आप हल कर सकते हैं। परीक्षा में अच्छे से अंग उठा सकते हैं। Class 10 JAC Board 2024 का Important Question जिसे आप देख कर और हल कर सकते हैं। परीक्षा में अच्छा खासा अंग उठा सकते हैं पूर्ण 10 question और 10 objective Question हैं।

Class 10 Science ( विज्ञान ) Important Questions 2024 

1. विद्युत मोटर का नामांकित वित्र बनाइये। इसके सिद्धांत एवं कार्यविधि को स्पष्ट कीजियो विद्युत मोटर में स्प्लिट स्मि का क्या कार्य है? Draw a labelled diagram of an electric motor. Explain its principle and working. What is the function of a split ring in an electric motor?

2. मिसेल क्या है ? साबुन की सफाई पक्रिया की क्रियाविधि समझाइए । What is a micelle? Explain the mechanism of soap cleaning process.

3. लेंस की क्षमता को परिभाषित करें और इसकी S.1 मात्रक लिखें। Define power of a lens and write its S.1 unit.

4.समजातीय श्रेणी क्या है? What is Homologous Series?

5. दो तत्वों का नाम लिखिए जिसका बाहरी कोष पूर्ण हो ? Write the names of two elements whose outer shell is complete?

6. 5 सेमी लंबाई की एक वस्तु 10 सेमी फोकस दूरी के एक अवतल लेंस से 25 सेमी दूर रखी गई है। प्रतिविम्ब की स्थिति, आकार और प्रकृति ज्ञात कीजिएश An object 5 cm in length is held 25 cm away from a converging lens of focal length 10 cm. Find the position, size and nature of the image formed.

7. एक विद्युत सर्किट का एक आरेख बलाएं जिसमें प्रत्येक 2 वॉल्ट के तीन सेल की बैटरी, एक 52 प्रतिरोध, एक 82 प्रतिरोध, और एक 122 प्रतिरोध, और एक प्लग कुंजी, सभी श्रेणीक्रम में जुड़े हुए. Draw a schematic diagram of a circuit consisting of a battery of three cells of 2 V each, a 52Ω resistor, an 82 resistor, and a 12 2 resistor, and a plug key, all connected in series.

8. मेंडल के प्रयोग से कैसे पता चला कि –

a. लक्षण प्रभावी अथवा अप्रभावी होते हैं।

b. विभिन्न लक्षण स्वतंत्र रूप से वंशानुगत होते हैं।

How did we find out from Mendal’s experiment that –

a. Symptoms are effective or ineffective.

b. Different traits are independently hereditary.

9. मानव हृदय का नामांकित चित्र बनाएं। मानव हृदय में दोहरा परिसंचरण को समझाएं। Draw a labeled diagram of human heart. Explain the double circulation in human heart.

10. मिसेल क्या है ? साबुन की सफाई प्रक्रिया की क्रियाविधि समझाइए । What is a micelle? Explain the mechanism of soap cleaning process.

Science ( विज्ञान ) Objective Important Questions.

1. ऐल्युमिनियम पर मोटी आक्साईड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है। The process of forming a thick oxide layer on aluminium is call

(A) जस्तीकरण (Galvanisation)     (B) एनोडीकरण (Anodising)

(C) समृद्धिकरण (Enrichment)       (D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

2. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ? How many electrons are there in the outermost orbit of an atom sulphur?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

3. प्रत्येक इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक आवेश होता है। Each electron has a negative charge of

(A) 1.6 x 10-20 कूलॉम (1.6 x 10-20 coulomb)

(B) 1.6 x 10-18 कूलॉम (1.6 x 10-18 coulomb)

(C) 1.6 x 10-19 कूलॉम (1.6 x 10-19 coulomb)

(D) 1.6 x 10-17 कूलॉम (1.6 x 10-17 coulomb)

4. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है। The S.I. unit of the electrical resistivity is

(A) ओम-मीटर (Ohm-metre)

(B) ओम(Ohm)

(C) ओम / मीटर(Ohm/Metre)

(D) वोल्ट / मीटर(Volt/Metre)

5.चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर का S.I. मात्रक है।

(A) वाट(Watt)

(B) जूल(Joule)

(C) वेबर(Weber)

(D) वोल्ट(Volt)

6. अपवर्तनांक का रंग पर निर्भर करना कहलाता है।

(A) प्रकीर्णन (Scattering)

(B) अपवर्तन (refraction)

(C) परावर्तन (reflection)

(D) वर्ण-विक्षेपण (dispersion)

7. चुंबकीय क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है।

(A) टेसला (T) (Tesla) (T)

(B) फैराड (F) (Farad) (F)

(C) वेबर (wb) (Weber) (wb)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

8. जल की एक गोलीय बूँद में व्यास के अनुदिश आपतित किरण का कितनी बार अपवर्तन होगा ? How many times will a light ray incident along the diameter of a spherical water drop undergo refraction?

(A) 1

(C) 3

(B) 2

(D) 4

9. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है ? Which colour has the largest wave-length ?

(A) लाल(Red)

(B) पीला(Yellow)

(C) नीला(Blue)

(D) बैंगनी(Violet)

10.यदि एक प्रिज्म से एकवर्णी किरण गुजरे, तो इसका क्या नहीं होगा ? If a monochromatic ray passes through a prism which will not happen?

(A) अपवर्तन(refraction)

(B) विचलन(deviation)

(C) वर्ण-विक्षेपण(dispersion)

(D) इनमें से कोई नहीं(none of these)

 

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment