Show Sidebar

CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024

CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024

दिए गए कुछ CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024 हैं। जो बहुत ही important हैं, आप Exam के तयारी के लिय इसे हल कर सकते हैं, ये सारे important questions को Miss मत करना, अपनी कॉपी में उतर कर हल करो और Exam में 50% से 60% आराम से उठ लो। ये सारे important questions 3-4 सालों से लगातार पूछा जा रहा है।

आप इस वेबसाइट पर विज्ञान, गणित, English और सारे subject के भी important questions चेक कर सकते है।

CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024: Objective 

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :

वैज्ञानिकों का मानना है। कि दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने में जैविक खेती एक उपचारक भूमिका निभा सकती है। गौरतलब है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक खेती बड़े पैमाने पर अपनाई जा रही है। धीरे-धीरे दक्षिण, मध्य भारत और उत्तर भारत में भी यह किसानों में लोकप्रिय हो रही है। अब किसानों ने जैविक खेती को एक सशक्त विकल्प के रूप में अपना लिया है। गौरतलब है कि जैविक या प्राकृतिक खेती की तरफ भारतीय किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। धीरे-धीरे जैविक खेती का प्रचलन बढ़ रहा है। जैविक बीज, जैविक खाद, पानी, किसानी के यंत्रों आदि की आसानी से उपलब्धता जैविक खेती की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ा सकती है। प्राकृतिक खेती को लेकर अनुसंधान भी बहुत हो रहे हैं। किसान नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इससे कृषि वैज्ञानिक भी प्राकृतिक खेती को लेकर अधिक उत्साहित हैं। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि जैविक या प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने से पर्यावरण, खाद्यान्न, भूमि, इंसान की सेहत, पानी की शुद्धता को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है। रासायनिक खादों और कीटनाशकों के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों और समस्याओं की जानकारी न होने की वजह से किसान इनका प्रयोग काफी ज्यादा करने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिक्किम में प्राकृतिक खेती से पर्यावरण को जितनी मदद मिली है उससे साफ़ हो गया है कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।

(i) आज जैविक खेती की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?

(a) सस्ती होने के कारण

(b) अधिक उत्पादन के कारण

(C) स्वच्छ पर्यावरण के कारण

(d) सरकारी मदद मिलने के कारण

 

(ii) सही कथन का चयन कीजिए –

(a) उत्तर भारत में जैविक खेती के लिए प्रेरणा की जरूरत है। (b) पूर्वोत्तर राज्यों में जैविक खेती के प्रति अधिक उत्साह है।

(c) लोगों में प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी का अभाव है।

(d) प्राकृतिक खेती के लिए विश्वविद्यालय से शिक्षित होना जरूरी है।

 

(iii) जैविक खेती को किसानों की पहली पसंद बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?

(a) रासायनिक खेती निषिद्ध की जानी चाहिए।

(b) बाज़ार में केवल जैविक उत्पादों की बिक्री होनी चाहिए।

(c) युवकों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करना चाहिए।

(d) जैविक बीज़, खाद, किसानी के यंत्र आदि सुविधाएँ उपलब्ध करवानी बाहिए।

 

(iv) वर्तमान समय में खेती के लिए, अनुसंधानों में बढ़ोतरी किसके बारे में हुई है?

(a) जैविक खेती

(b) रासायनिक खाद

(c) नई-नई दवाइयाँ

(d) नए बीज

 

(v) किसान कीटनाशकों और रासायनिक खादों का अधिक प्रयोग क्यों करने लगे हैं?

(a) सहज उपलब्धता के कारण

(b)दुष्प्रभावों की जानकारी न होने के कारण

(c) अधिक प्रचार-प्रसार के कारण

(d) सस्ती होने के कारण

 

2. सुनता हूँ, मैंने भी देखा, काले बादल में रहती चाँदी की रेखा।

काले बादल जाति द्वेष के, काले बादल विश्व क्लेश के, काले बादल उठते पथ पर नव स्वतंत्रता के प्रवेश के!

सुनता आया हूँ, है देखा, काले बादल में हँसती चाँदी की रेखा ! आज दिशा है घोर अँधेरी नभ में गरज रही रणभेरी, चमक रही चपला क्षण-क्षण पर झनक रही झिल्ली झन-झन कर, नाच-नाच आँगन में गाते केकी-केका काले बादल में लहरी चाँदी की रेखा ! काले बादल, काले बादल, मन भय से हो उठता चंचल। कौन हृदय में कहता पल-पल मृत्यु आ रही साजे दल बल! आग लग रही, घात चल रहे, विधि का लेखा! काले बादल में छिपती चाँदी की रेखा ! मुझे मृत्यु की भीति नहीं है, पर अनीति से प्रीति नहीं है, यह मनुजोचित रीति नहीं है, जन में प्रीति प्रतीति नहीं है! देश जातियों का कब होगा, नव मानवता में रे एका, काले बादल में कल की सोने की रेखा !

(i) काले बादल’ और ‘चाँदी की रेखा’ किनका प्रतीक हैं? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए नीचे दिए प्रतीकों को पढ़कर उचित

विकल्प का चयन कर लिखिए।

(a) विपत्तियाँ

(b) कालिमा

(c) आशा की किरण

(d) बिजली

 

(ii) स्वतंत्रता प्राप्ति के मार्ग में किस प्रकार के बादल छाए हुए हैं? नीचे दिए गए कारकों को पढ़कर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कर लिखिए।

(a) जाति द्वेष के

(b) घनघोर घटाओं के

(c) परस्पर वैमनस्य के

(d) वैश्विक अशांति के

 

(iii) कैसे वातावरण में आशा की किरण छिप जाती है? नीचे दिए कारकों को पढ़कर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कर लिखिए।

(a) जब तेज़ वर्षा हो

(b) जब मन निराशा से भयभीत हो

(c) जब षड्यंत्र रचे जा रहे हों

(d) जब बादल न छाए हों

 

(iv) मोर-मोरनी द्वारा आँगन में नृत्य प्रस्तुत करने से क्या अभिप्राय है?

(a) उन दोनों का प्रसन्न होकर नृत्य करना।

(b) निराशा के बादल छँटने लगे, खुशियों ने दस्तक दे दी है।

(c) दोनों नृत्य कर बादलों को बरसने के लिए मज़बूर कर रहे हैं।

(d) मोर सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं।

 

(v) ‘चाँदी की रेखा’ को ‘सोने की रेखा’ में कब बदला जा सकता है?

(a) देश-जातियों की एकता होने पर

(b) काले बादलों के दूर होने पर

(c) बादलों में सूर्य के छिपने पर

(d) मृत्यु से भयभीत न होने पर

 

3. निर्देशानुसार ‘रचना के आधार पर वाक्य भेद’ पर आधारित पाँच बहुविकल्पी प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य कौन-सा है?

(a) हालदार साहब जब कस्बे से गुजरते तब नेताजी की मूर्ति पर बदले हुए चश्मों को देखते।

(b) ज्ञान-चक्षु खुल गए।

(c) नवाब साहब ने खीरे की तैयारी की और थककर लेट गए।

(d) क्या ऐसे तरीके से उदर की तृप्ति भी हो सकती है?

 

(ii) निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य कौन-सा है?

(a) उन्होंने हमें देखकर भी अनदेखा किया।

(C) उन्होंने दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।

(c) दूर तो जाना नहीं था।

(d) बर्थ पर एक सफ़ेदपोश सज्जन बैठे थे जिन्होंने हमारी संगति के लिए, कोई उत्साह नहीं दिखाया।

 

(iii) निम्नलिखित वाक्य का सरल वाक्य होगा :

पानी मुँह में भर आया और उसका घूँट गले से उतर गया।

(a) जब पानी मुँह में भर आया तब उसका घूँट गले से उतर गया।

(b) जैसे ही मुँह में पानी भर आया वैसे ही उसका घूँट गले से उतर गया।

(c) मुँह में पानी भर आया इसलिए पानी का घूँट गले से उतर गया।

(d) मुँह में भर आए पानी का घूँट गले से उतर गया।

 

(iv) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित उपवाक्य का भेद बताइए –

– जब भी वे काशी से बाहर रहते, तब विश्वनाथ व बालाजी मंदिर की दिशा की ओर मुँह करके बैठते।

(a) संज्ञा आश्रित उपवाक्य

(b) क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य

(c) विशेषण आश्रित उपवाक्य

(d) प्रधान उपवाक्य

 

(v) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित उपवाक्य का भेद बताइए – उनकी भाव-भंगिमा से स्पष्ट हो रहा था कि उस प्रक्रिया में वे खीरे का रसास्वादन कर रहे हैं।

(a) प्रधान उपवाक्य

(b) संज्ञा आश्रित उपवाक्य

(c) द्वितीय समानाधिकरण उपवाक्य

(d) विशेषण आश्रित उपवाक्य

 

4. निर्देशानुसार ‘वाच्य’ पर आधारित पाँच बहुविकल्पी प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए –

(i) ‘वे हमें भी मामूली लोगों की हरकत में लथेड़ लेना चाहते हैं।’ वाक्य किस वाच्य-भेद का उदाहरण है?

(a) कर्तृवाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) मुख्यवाच्य

 

(ii) ‘नवाब साहब द्वारा खीरे पर मसाला छिड़का गया।’ वाक्य किस वाच्य-भेद का उदाहरण है?

(a) कर्तृवाच्य

(b) भाववाच्य

(c) कर्मवाच्य

(d) मुख्यवाच्य

 

(iii) ‘उनसे बर्थ पर सुविधा से बैठा नहीं जा रहा था।’ वाक्य किस वाच्य-भेद का उदाहरण है?

(a) कर्मवाच्य

(b)भाववाच्य

(c) कर्तृवाच्य

(d) मुख्यवाच्य

 

(iv) ‘सफ़र का वक्त काटने के लिए ही उन्होंने खीरे खरीदे होंगे।’

इस वाक्य का कर्मवाच्य में परिवर्तित रूप होगा-

(2) सफ़र का वक्त काटने के लिए ही उनके द्वारा खीरे खरीदे गए होंगे।

(b) उन्होंने खीरे, सफ़र का वक्त काटने के लिए ही, खरीदे होंगे।

(c) सफ़र का वक्त काटने के लिए ही उनसे खीरे खरीदे जा रहे थे।

(d) सफ़र का वक्त काटने के लिए ही उनके द्वारा खीरे खरीदे जाएँगे।

 

(v) निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य भाववाच्य का उदाहरण है?

(a) टिकट सेकंड क्लास का लिया गया।

(b) फाँक को सूंघा गया।

(c) जेब से चाकू निकाला गया।

(d) ऊपर की बर्थ पर चढ़ा नहीं जाता।

 

5. आचार्य शुक्ल’ किस युग के लेखक हैं

(A) भारतेन्दु युग

(B) द्विवेदी युग

(C) शुक्ल युग

(D) शुक्लान्तर युग

 

6. गबन की विधा है

(A) नाटक

(B) एकांकी

(C) उपन्यास

(D) कहानी

 

7. साकेत रचना है

(A) महादेवी वर्मा की

(B) सुमित्रा नन्दन पन्त की

(C) जयशंकर प्रसाद की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

 

8. महादेवी वर्मा कवयित्री हैं

(A) प्रगतिवाद युग की

(B) द्विवेदी युग की

(C) छायावाद युग की

(D) प्रयोगवाद युग की

 

9. आधुनिक काल की समय सीमा है

(A) 1919 ई० से 1938 ई० तक

(B) 1936 ई० से 1943 ई० तक

(C) 1918 ई० से 1950 ई० तक

(D) 1843 ई० से अब तक

 

10. महादेवी वर्मा की रचना नहीं है।

(A) नीहार

(B) सांध्यगीत

(C) युगान्त

(D) दीपशिखा

 

11. हास्य रस का स्थायी भाव है

(A) रति

(B) हास

(C) निवेद

(D) विस्मय

 

12. उपदेश शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है

(A) उ

(B) अ

(C) उप

(D) अन

 

13. मछली का पर्यायवाची है

(A) द्विज

(B) मीन

(C) रसना

(D) मूढ़

 

14. मधु शब्द का द्वितीया विभक्ति, बहुवचन रूप है

(A) मधुने

(B) मधुना

(C) मधुनी

(D) मधूनि

 

15. शुक्ल युग की समयावधि है

(A) 1900 ई० से 1918 तक

(B) 1919 ई० से 1938 तक

(C) 1936 ई० से 1943 तक

(D) 1850 ई० से 1900 तक

CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024

CBSE Board Class 10 Hindi Important Question 2024: Subjective

 

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए :

(क) लेखक को फ़ादर कामिल बुल्के अपने बड़े भाई और पुरोहित दोनों ही प्रतीत होते थे, क्यों ? ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।

(ख) फ़ादर कामिल बुल्के की जन्मभूमि कहाँ थी और उसकी क्या विशेषता थी ?

(ग) खीरा खाने की चाहत होते हुए भी लेखक ने नवाब साहब के आग्रह पर खीरा क्यों नहीं खाया ? उसने खीरा खाने की अपनी अरुचि का क्या कारण बताया ? ‘लखनवी

अंदाज़’ पाठ के आधार पर लिखिए ।

(घ) ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के आधार पर लिखिए कि गाड़ी के किस डिब्बे में लेखक चढ़ गए और उनका कौन-सा अनुमान प्रतिकूल निकला ? स्पष्ट कीजिए।

 

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:

(क) ‘माता का अँचल’ पाठ में वर्णित खेल-खिलौनों की दुनिया वर्तमान खिलौनों की दुनिया से बेहतर थी, क्यों ? कारण सहित उत्तर दीजिए ।

(ख) ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ पाठ के आधार पर ‘नाक’ शब्द की प्रतीकात्मकता स्पष्ट करते हुए बताइए कि जॉर्ज पंचम की लाट पर लगाई जाने वाली नाक के समाधान ही मूर्तिकार की परेशानी के कारण कैसे बन गए ।

(ग) साना-साना हाथ जोड़ि…’ पाठ में पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती मानवीय गतिविधियों के किन दुष्प्रभावों का उल्लेख किया गया है ? स्पष्ट कीजिए ।

 

3. संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा में चयन हो जाने पर बड़ी बहन को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए ।

4. आपके बड़े भाई का चयन विद्यालय की फुटबॉल टीम के कप्तान के रूप में हो गया है। उसके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए ।

5. राजस्थान निवासी अपने मित्र को ‘गणगौर पर्व के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए ।

6. ‘शिक्षक दिवस’ के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के छात्रों को प्राचार्य की ओर से लगभग 40 शब्दों में एक साधुवाद बधाई संदेश लिखिए ।

7. हस्तनिर्मित वस्तुओं का निर्माण करने वाले शिल्पकारों की संस्था ‘कलाकौशल’ के प्रचार-प्रसार के लिए एक आकर्षक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए ।

8. सोलर बल्ब और लाइट बनाने वाली कंपनी ‘रोशनी’ के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ।

9. अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए ।

10. ‘ललित कला केन्द्र’ कथक और भरतनाट्यम नृत्य कला का प्रशिक्षण प्रारंभ कर रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ।

11. छोटे भाई को ऑनलाइन खेलों से होने वाली हानियों और मनोरंजन के उपयुक्त साधनों का महत्त्व बताते हुए 120 शब्दों में पत्र लिखिए ।

12. आपके क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियाँ काफी बढ़ गई हैं और कोई पुलिस थाना भी नहीं है। क्षेत्र में एक पुलिस थाने की स्थापना हेतु राज्य के गृह मंत्री को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए ।

13. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए :

(क) आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भरता आवश्यक क्यों ?

* अभियान का प्रभाव

* बाधाएँ और सुझाव

( ख) ऑनलाइन खरीदारी व्यापार का बदलता स्वरूप

* वर्तमान में इसकी अनिवार्यता

* सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव

* सुझाव

(ग) जैविक (ऑर्गेनिक) खेती एक कदम प्रकृति की ओर

* समय की माँग

* सकारात्मक प्रभाव

* कठिनाइयाँ, सुझाव

 

14. पढ्य पाठों के आधार पर निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए :

(क) सूरदास की गोपियाँ व्यंग्यपूर्वक उद्धव को ‘बड़भागी क्यों कहती हैं ? ‘पद’ में आए दो दृष्टांतों से स्पष्ट कीजिए ।

(ख) ‘अट नहीं रही कविता में प्रकृति में आए जिन परिवर्तनों का वर्णन है उनमें से किन्हीं दो का संक्षेप में उल्लेख करते हुए बताइए कि उनका कवि पर क्या प्रभाव पड़ा है ?

(ग) यह दंतुरित मुस्कान’ में शिशु कवि को ‘अनिमेष’ देख रहा है। अनिमेष का अर्थ लिखते हुए

बताइए कि बच्चे ऐसा क्यों करते हैं ?

(घ) कवि की दृष्टि में ‘संगतकार’ की मनुष्यता क्या है ? तर्क सहित बताइए कि क्या आप उससे सहमत हैं ?

 

15. पूरक पाठ्यपुस्तक के पाठों पर आधारित निम्नलिखित तीन में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:

(क) ‘भोलानाथ का बचपन सरल, सहज और सामाजिक था जबकि हमारा बचपन जटिल, उलझाऊ और एकांतिक बन चुका है।’ इस कथन के आलोक में माता का अँचल पाठ

से दो उदाहरण लेते हुए अपने जीवन के दो उदाहरणों के साथ तुलनात्मक टिप्पणी कीजिए । (ख) साना-साना हाथ जोड़ि पाठ के आधार पर पर्वतीय जीवन की दुरूहता को पाठ के किन्हीं दो

प्रसंगों के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।

(ग) “मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ से हम एक लेखक की रचना-प्रक्रिया से परिचित होते हैं और लेखन के गुर सीखते हैं। पाठ के संदर्भ में कथन की व्याख्या कीजिए।

 

16. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में सारगर्भित अनुच्छेद लिखिए:

(क) बुजुगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी संकेत बिंदु – हमारे समाज में बुजुर्गों की वर्तमान स्थिति बुजुगों के प्रति वर्तमान स्थिति के कारण बतौर समुदाय हमारी जवाबदेही आपके द्वारा बदलाब के कुछ सुझाव

(ख) उम्मीद पर दुनिया कायम

संकेत बिंदु जीवन में कठिन दौर और उसका सामाना पराजय और संघर्ष की अनिवार्यता हार के बाद भी आशा की किरण बने रहना जब तक उम्मीद है तब तक अंत नहीं

(ग) ‘परहित सरिस धर्म नहीं

( संकेत बिंदु – दूसरों का हित करना परहित में क्या-क्या शामिल ? परहित क्यों धर्म है ? परहित से लाभ और सुझाव ।

 

17. आपका नाम रमैया / रौशन है। आप अपने विद्यालय की तरफ से किसी बड़े शहर की शैक्षणिक यात्रा पर गए हैं। यात्रा से लौटकर उसकी जानकारी देते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।

18. आप 27/6-बी, क.ख.ग. नगर के निवासी राधेश्याम / रुक्मिणी हैं। आपके मोहल्ले में बहुत से आवारा पशु घूमते रहते हैं। उनकी वजह से न सिर्फ मोहल्लेवासियों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है बल्कि वे पशु भी कई समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं। नगरपालिका के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस समस्या की जानकारी दीजिए और उचित कदम उठाने का अनुरोध कीजिए ।

19. जड़ी-बूटियों से दंतमंजन बनाने वाली कंपनी ‘अ.ब.स.’ को अपने उत्पाद के प्रचार-प्रसार और बिक्री को बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर संपर्क करने वाले कुछ नवयुवकों और नवयुवतियों की आवश्यकता है। अपनी शैक्षणिक योग्यता, रुचि और अनुभव का विवरण देते हुए लगभग 80 शब्दों में एक स्ववृत्त तैयार कीजिए ।

20. आप जुबैर आलम / जोया मलिक हैं। हाल ही में आपने एक प्रतिष्ठित वेबसाइट से कुछ कपड़े मँगाए थे। उन कपड़ों में कई समस्याएँ हैं पर अब वह वेबसाइट उसे वापस नहीं ले रही। इस पूरी समस्या को स्पष्ट करते हुए उस वेबसाइट के उपभोक्ता संपर्क विभाग को लगभग 80 शब्दों में ईमेल लिखिए।

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment