दिए गए कुछ CBSE Board Class 12 Hindi Important Question 2024 हैं। जो बहुत ही important हैं, आप Exam के तयारी के लिय इसे हल कर सकते हैं, ये सारे important questions को Miss मत करना, अपनी कॉपी में उतर कर हल करो और Exam में 50% से 60% आराम से उठ लो। ये सारे important questions 3-4 सालों से लगातार पूछा जा रहा है।
CBSE Board Class 12 Hindi Important Question 2024: Objective
1. निम्नलिखित काव्यांशों में से किसी एक काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए:
वंदनीय तू कर्ण, देखकर तेज तिग्म अति तेरा, काँप उठा था आते ही देवत्वपूर्ण मन मेरा । किन्तु, अभी तो तुझे देख मन और डरा जाता है, हृदय सिमटता हुआ आप ही आप भरा जाता है।
दीख रहा तू मुझे ज्योति के उज्वल शैल अचल-सा कोटि-कोटि जन्मों के संचित महापुण्य के फल-सा त्रिभुवन में जिन अमित योगियों का प्रकाश जगता है उनके पूँजीभूत रूप-सा तू मुझको लगता है ।
खड़े दीखते जगतनियंता पीछे तुझे गगन में बड़े प्रेम से लिए तुझे ज्योतिर्मय आलिंगन में दान, धर्म, अगणित व्रत-साधन, योग, यज्ञ, तप तेरे सब प्रकाश बन खड़े हुए हैं तुझे चतुर्दिक घेरे
मही मग्न हो तुझे अंक में लेकर इठलाती है मस्तक सूँघ स्वत्व अपना यह कहकर जतलाती है इसने मेरे अमित मलिन पुत्रों का दुख मेटा है, सूर्यपुत्र यह नहीं, कर्ण मुझ दुखिया का बेटा है।
(i) ‘हृदय सिमटता हुआ आप ही आप भरा जाता है।’- पंक्ति में ‘हृदय सिमटने’ का क्या आशय है ?
(a) आनंदित होना
(b) संकुचित होना
(c) दुखी होना
(d) प्रायश्चित होना
(ii) काव्यांश में ‘जगतनियंता’ से किसे संबोधित किया गया है ?
(a) चन्द्रमा को
(b) ब्रह्मा को
(c) कृष्ण को
(d) सूर्य को
(iii) दान, धर्म, व्रत तथा योग किस रूप में कर्ण को चारों ओर से सुरक्षित किए हुए है ?
(a) भक्ति रूप में
(b) प्रकाश रूप में
(c) ऊर्जा रूप में
(d) धर्म रूप में
(iv) ‘मही’ का अर्थ है :
(a) धरती
(b) आकाश
(c) आग
(d) गोद
(v) सूर्यपुत्र यह नहीं, कर्ण मुझ दुखिया का बेटा है • काव्य-पंक्ति में ‘मुझ’ का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(a) कुंती
(b) राधा
(c) पृथ्वी
(d) अधिरथ
2. जो नर आत्म-दान से अपना जीवन-घट भरता है वही मृत्यु के मुख में भी पड़कर न कभी मरता है। जहाँ कहीं है ज्योति जगत में, जहाँ कहीं उजियाला वहाँ खड़ा है कोई अंतिम मोल चुकाने वाला ।।
दिया अस्थि देकर दधीचि ने, शिवि ने अंग कतर कर, हरिश्चन्द्र ने कफ़न माँगते हुए सत्य पर अड़ कर । ईसा ने संसार-हेतु शूली पर प्राण गँवा कर अंतिम मूल्य दिया गाँधी ने तीन गोलियाँ खाकर ।
हँसकर लिया मरण ओठों पर, जीवन का व्रत पाला, अमर हुआ सुकरात जगत में पीकर विष का प्याला । मरकर भी मनसूर नियति की सह पाया ना ठिठोली, उत्तर में सौ बार चीखकर बोटी-बोटी बोली ।
दान जगत का प्रकृत धर्म है, मनुज व्यर्थ डरता है एक रोज तो हमें स्वयं सब-कुछ देना पड़ता है । बचते वही, समय पर जो सर्वस्व दान करते हैं ऋतु का ज्ञान नहीं जिनको, वे देकर भी मरते हैं।
(i) संसार में अमर पद को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
(a) आत्मदान करना
(b) परोपकार करना
(c) त्याग करना
(d) आत्मोत्सर्ग करना
(ii) सत्य पर अडिग रहने वाले महापुरुषों में किसका नाम अमर है ?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) शिवि
(d) हरिश्चन्द्र
(iii) ‘ऋतु का ज्ञान नहीं जिनको, वे देकर भी मरते हैं’- काव्य-पंक्ति में ‘त्रऋतु’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) मौसम
(b) परम्परा
(c) समय
(d) रीति
(iv) कवि के अनुसार संसार में कौन बच जाता है ?
(a) शासक
(b) अमीर
(c) दानी
(d) कृपण
(v) काव्यांश में कवि ने महापुरुषों का उल्लेख क्यों किया है ?
(a) उनका परिचय देने के लिए
(b) उनसे सीख लेने के लिए
(c) त्याग और दान की महिमा जानने के लिए
(d) धर्म की वास्तविकता को जानने के लिए
3. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए :
वैश्विक महामारी, संघर्ष और प्राकृतिक आपदा के बीच पूरा विश्व अवसाद से गुजर रहा है। औद्योगिक क्रांति की लहर के कारण पृथ्वी की पारिस्थितिकी और इंसानों के पर्यावरण के साथ संबंधों में एक नया और उल्लेखनीय मोड़ आया। करीब पाँच हज़ार वर्ष पहले हुए कृषि क्रांति ने समाज को भोजन और स्थायित्व प्रदान किया था। पहली औद्योगिक क्रांति 250 साल पहले हुई थी जो मुख्यतः कोयले और भाप के साथ हुई थी; दूसरी औद्योगिक क्रांति बिजली और तेल के साथ तथा तीसरी कम्प्यूटर और सहायक सामग्रियों के साथ और अब चौथी औद्योगिक क्रांति में भौतिक, डिजिटल और तकनीकी दुनिया में प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण है। बीसवीं शताब्दी के दौरान परमाणु बमों के विस्फोट के साथ मानवता ने नए युग में प्रवेश किया । हमने स्वयं के विनाश करने की शक्ति पा ली यह सुनिश्चित किए बिना कि हम ऐसा होने से रोक सकते थे ।
एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है जहाँ देश शक्ति और प्रभुत्व के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे । विस्तृत औद्योगीकरण, कारखानों के प्रसार, सड़कों के निर्माण के लिए जंगलों के कटाव, विशाल बाँधों और विस्तृत उत्पादन आदि के लिए नदियों को रोकने, यातायात के साधनों की गतिविधियों और लोगों के पलायन ने पारिस्थितिकी में गंभीर गड़बड़ी पैदा की है। जिसके फलस्वरूप पर्यावरण परिवर्तन और भूमंडलीय ताप में वृद्धि को नकारा नहीं जा सकता है।
आज प्रकृति और विश्व-शांति दोनों ही ख़तरे में हैं। विकास ने भूराजनीति के साथ मिलकर मानवता को ख़तरे में डाल दिया है। और हमें यह नहीं पता कि वर्तमान की संकटमय परिस्थिति के आत्मघाती तरीकों से कैसे उबरा जाए ?
आज मानव अस्तित्व को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से ख़तरा हो रहा है और इसमें इतनी क्षमता है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों के अरबों लोगों के जीवन और निवास स्थान को नुकसान पहुँच सकता है। पारिस्थितिकी संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की भयावह चुनौतियाँ दहला देने वाली हैं। अब इस बात की आवश्यकता है कि हमारी सोच और व्यवहार में बदलाव लाया जाए। इस मुद्दे का केन्द्र बिन्दु यह है कि हम अपनी सभ्यता की प्रक्रिया के संरक्षण के लिए किस प्रकार नए और संवेदनशील निर्माण की ओर बढ़ सकते हैं।
(i) मानव अस्तित्व को सबसे अधिक ख़तरा किससे है ?
(a) जलवायु परिवर्तन से
(b) औद्योगीकरण से
(c) बढ़ती महामारी से
(d) प्रदूषण से
(ii) पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए सबसे ठोस उपाय हो सकता है :
(a) कड़े कानून लागू करना
(b) औद्योगीकरण पर पाबंदी
(c) सोच और व्यवहार में बदलाव
(d) जागरूकता
(iii) ‘पृथ्वी की पारिस्थितिकी’ से आप क्या समझते हैं ?
(a) पृथ्वी की बनावट
(b) धरती पर जीवन
(e) प्रकृति और पर्यावरण
(d) पर्यावरण में संतुलन
(iv) कृषि-क्रांति से जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ा ?
(a) जीवन में संपन्नता आ गईं
(b) अन्न का पैदावार होने लगा
(c) उत्तम कृषि की तलाश में भटकाव
(d) भोजन और स्थिरता प्राप्त हुई
(v) कम्प्यूटर का विकास किस औद्योगिक क्रांति में हुआ ?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
(vi) बीसवीं शताब्दी में हमने अपने विनाश की शक्ति खोजी है, कैसे ?
(a) परमाणु बम बनाकर
(b) प्रौद्योगिकी विकास कर
(c) तकनीकी विकास कर
(d) डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर
(vii) प्रतिस्पर्धाविहीन दुनिया की कल्पना करना कठिन क्यों है ?
(a) प्रतियोगिता में बने रहने की इच्छा
(b) प्रभुत्व स्थापित करने की इच्छा
(c) त्याग की भावना का अभाव
(d) संतोष की भावना का अभाव
4. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर बाले विकल्प को चुनकर लिखिए :
वैश्विक महामारी, संघर्ष और प्राकृतिक आपदा के बीच पूरा विश्व अवसाद से गुजर रहा है। औद्योगिक क्रांति की लहर के कारण पृथ्वी की पारिस्थितिकी और इंसानों के पर्यावरण के साथ संबंधों में एक नया और उल्लेखनीय मोड़ आया। करीब पाँच हज़ार वर्ष पहले हुए कृषि क्रांति ने समाज को भोजन और स्थायित्व प्रदान किया था। पहली औद्योगिक क्रांति 250 साल पहले हुई थी जो मुख्यतः कोयले और भाप के साथ हुई थी; दूसरी औद्योगिक क्रांति बिजली और तेल के साथ तथा तीसरी कम्प्यूटर और सहायक सामग्रियों के साथ और अब चौथी औद्योगिक क्रांति में भौतिक, डिजिटल और तकनीकी दुनिया में प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण है। बीसवीं शताब्दी के दौरान परमाणु बमों के विस्फोट के साथ मानवता ने नए युग में प्रवेश किया। हमने स्वयं के विनाश करने की शक्ति पा ली यह सुनिश्चित किए बिना कि हम ऐसा होने से रोक सकते थे ।
एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है जहाँ देश शक्ति और प्रभुत्व के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे । विस्तृत औद्योगीकरण, कारखानों के प्रसार, सड़कों के निर्माण के लिए जंगलों के कटाव, विशाल बांधों और विस्तृत उत्पादन आदि के लिए नदियों को रोकने, यातायात के साधनों की गतिविधियों और लोगों के पलायन ने पारिस्थितिकी में गंभीर गड़बड़ी पैदा की है। जिसके फलस्वरूप पर्यावरण परिवर्तन और भूमंडलीय ताप में वृद्धि को नकारा नहीं जा सकता है।
आज प्रकृति और विश्व-शांति दोनों ही खतरे में हैं। विकास ने भू-राजनीति के साथ मिलकर मानवता को खतरे में डाल दिया है। और हमें यह नहीं पता कि वर्तमान की संकटमय परिस्थिति के आत्मघाती तरीकों से कैसे उबरा जाए ?
आज मानव अस्तित्व को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से ख़तरा हो रहा है और इसमें इतनी क्षमता है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों के अरबों लोगों के जीवन और निवास स्थान को नुकसान पहुँच सकता है। पारिस्थितिकी संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की भयावह चुनौतियाँ दहला देने वाली हैं। अब इस बात की आवश्यकता है कि हमारी सोच और व्यवहार में बदलाव लाया जाए। इस मुद्दे का केन्द्र बिन्दु यह है कि हम अपनी सभ्यता की प्रक्रिया के संरक्षण के लिए किस प्रकार नए और संवेदनशील निर्माण की ओर बढ़ सकते हैं।
(i) मानव अस्तित्व को सबसे अधिक ख़तरा किससे है ?
(a) जलवायु परिवर्तन से
(b) औद्योगीकरण से
(c) बढ़ती महामारी से
(d) प्रदूषण से
(ii) पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए सबसे ठोस उपाय हो सकता है:
(a) कड़े कानून लागू करना
(b) औद्योगीकरण पर पाबंदी
(c) सोच और व्यवहार में बदलाव
(d) जागरूकता
(iii) ‘पृथ्वी की पारिस्थितिकी’ से आप क्या समझते हैं ?
(a) पृथ्वी की बनावट
(b) धरती पर जीवन
(c) प्रकृति और पर्यावरण
(d) पर्यावरण में संतुलन
(iv) कृषि-क्रांति से जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ा ?
(a) जीवन में संपन्नता आ गईं
(b) अन्न का पैदावार होने लगा
(e) उत्तम कृषि की तलाश में भटकाव
(d) भोजन और स्थिरता प्राप्त हुई
(v) कम्प्यूटर का विकास किस औद्योगिक क्रांति में हुआ ?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरा
(d) चौथी
(vi) बीसवीं शताब्दी में हमने अपने विनाश की शक्ति खोजी है, कैसे ?
(a) परमाणु बम बनाकर
(b) प्रौद्योगिकी विकास कर
(c) तकनीकी विकास कर
(d) डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर
(vii) प्रतिस्पर्धाविहीन दुनिया की कल्पना करना कठिन क्यों है ?
(a) प्रतियोगिता में बने रहने की इच्छा
(b) प्रभुत्व स्थापित करने की इच्छा
(c) त्याग की भावना का अभाव
(d) संतोष की भावना का अभाव
(viii) गद्यांश के आधार पर पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव के लिए किसे उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता ?
(a) जंगलों का कटाव
(b) लोगों का पलायन
(c) प्राकृतिक आपदा
(d) विस्तृत औद्योगीकरण
(ix) आपकी दृष्टि में लोगों के पलायन का प्रमुख कारण क्या हो सकता है ?
(a) स्थायित्व की खोज
(b) भय से मुक्त जीवन
(c) बेहतर जीवन की तलाश
(d) आवागमन की सुविधा
(x) पर्यावरण परिवर्तन में आप किसकी प्रमुख भूमिका मानते हैं ?
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) औद्योगीकरण
(c) प्राकृतिक आपदा
(d) मानवीय गतिविधियाँ
5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कर लिखिए।
(i) यूरोप के पुनर्जागरण में आप किसकी भूमिका को प्रमुख मानते हैं ?
(a) छापाखाना
(b) समाचार-पत्र
(c) औद्योगिक क्रांति
(d) नेता
(ii) अखबारों की पुरानी फाइलों को सहजतापूर्वक खोजने का अवसर हमें प्राप्त होता है :
(a) प्रेस से
(b) दूरदर्शन से
(c) इंटरनेट से
(d) पुस्तकालय से
(iii) पत्रकारीय लेखन का संबंध आप किससे मानते हैं ?
(a) वास्तविक घटनाओं से
(b) साहित्यिक लेखन से
(c) सृजनात्मक लेखन से
(d) प्रभावकारी विचारों से
(iv) ‘उलटा पिरामिड’ शैली का संबंध है:
(a) फ़ीचर लेखन से
(b) आलेख लेखन से
(c) समाचार लेखन से
(d) कथा लेखन से
(v) विशेष लेखन की भाषा शैली किस तरह की होती है ?
(a) सामान्य लेखन की तरह
(b) समाचार लेखन की तरह
(c) सामान्य लेखन से अलग
(d) आलंकारिक भाषा का प्रयोग
CBSE Board Class 12 Hindi Important Question 2024: Subjective
1. निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षकों में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 150-200 शब्दों का एक रचनात्मक लेख लिखिए :
* कोविड टीकाकरण केंद्र का दृश्य
* जीवन में प्रतिस्पर्धा की भूमिका
* स्कूल के बाहर स्टेशनरी की दुकान
2. आप जिस कॉलोनी में रहते हैं उसमें स्थित पार्क बहुत ही जर्जर अवस्था में है। पेड़-पौधे और घास अव्यवस्थित है। नगर निगम अधिकारी को पार्क की व्यवस्था और रख-रखाव के लिए पत्र लिखिए ।
3. सरकार द्वारा किए गए लिंग-अनुपात सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ है कि देश में लड़कियों के जन्म प्रतिशत दर में गत वर्षों की तुलना में वृद्धि हुई है। लड़कियों की बढ़ती संख्या पर संतोष प्रकट करते हुए किसी दैनिक हिंदी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।
4. कहानी और नाटक के समान तत्त्वों का उल्लेख करते हुए बताइए कि दोनों में क्या अंतर हैं ?
5. कहानी का नाट्य रूपांतरण करते समय दृश्य विभाजन किन आधारों पर किया जाता है?
6. रेडियो नाटक के लेखन तथा सिनेमा और रंगमंच के लेखन में क्या अंतर है ? रेडियो नाटक के लेखन में संप्रेषण कैसे होता है ?
7. रेडियो नाटक लेखन हेतु कहानी का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
8. पत्रकारीय लेखन साहित्यिक लेखन से किस प्रकार भिन्न है ? स्पष्ट कीजिए ।
9. समाचार लेखन की उलटा-पिरामिड शैली की विशेषता का उल्लेख कीजिए ।
10. एक सफल साक्षात्कार के लिए साक्षात्कारकर्ता में किन गुणों का होना आवश्यक है ?
11. स्तंभ लेखन किसे कहते हैं ?समझाइए ।
12. ‘उषा’ कविता में कवि ने प्रातःकालीन प्रकृति का मनोहारी चित्रण किया है। कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
13. लक्ष्मण-मूच्र्च्छा और राम का विलाप’ पाठ में आए “जैहऊँ अवध कवन मुँह लाई” काव्यांश के आधार पर बताइए कि अवध लौटने में राम को क्यों संकोच हो रहा था ?
14. रुबाइयाँ’ कविता के आधार पर बालक की हठ और माँ द्वारा बच्चे को बहलाने की कोशिश का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
15. लुट्टन पहलवान द्वारा रात्रि में बजायी जाने वाली ढोलक महामारी से जूझ रहे लोगों को लड़ने का हौसला कैसे देती थी’ ? ‘पहलवान की ढोलक’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
16. “सीमाएँ बँट जाने से दिल नहीं बँट सकते” कथन को ‘नमक’ कहानी के साक्ष्यों के आधार पर सिद्ध कीजिए ।
17. मेरी कल्पना का आदर्श समाज’ के आधार पर बताइए कि लोकतंत्र का वास्तविक स्वरूप किसे कहा गया है।
18. श्रम और श्रमिक विभाजन का बुनियादी अंतर ‘श्रम विभाजन और जाति-प्रथा’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
19. “टूटे-फूटे खंडहर, सभ्यता और संस्कृति के इतिहास के साथ-साथ धड़कती जिंदगी के अनछुए समयों का भी दस्तावेज होते हैं।” इस कथन की समीक्षा ‘अतीत में दबे पाँव’ पाठ के आधार पर कीजिए ।
20. ऐन फ्रैंक की डायरी’ एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज है। इस कथन पर अपने विचार प्रकट कीजिए ।
21. पुरातत्त्व के किन चिह्नों के आधार पर आप यह कह सकते हैं कि – “सिंधु सभ्यता ताकत से शासित होने की अपेक्षा समझ से अनुशासित सभ्यता थी ।”
22. डायरी के पन्ने’ पाठ में औरतों को वीर सिपाहियों से अधिक मजबूत और बहादुर क्यों कहा गया है ?
23. निम्नलिखित दिए गए चार विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :
(क) स्वाध्याय का आनंद
(ख) अचानक अतिथि-सेवा का अवसर
(ग) जब रास्ते में मेरी चप्पल टूट गई
(घ) रेल यात्रा में अपरिचित का मिलना
24. निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) क्या किसी नाटक का दृश्य कथानक का हिस्सा होता है, कैसे ?
(ख) रेडियो नाटक के लिए कहानी का चुनाव एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, कैसे ?
(ग) अच्छे लेखन के लिए सुसंबद्ध होने के साथ-साथ उसका सुसंगत होना क्यों आवश्यक है?
25. निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में लिखिए :
(क) विशेष लेखन के कई क्षेत्र होते हैं। किन्हीं दो क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए उसकी आवश्यकता पर विचार व्यक्त कीजिए ।
(ख) फीचर लेखन का कोई निश्चित ढाँचा क्यों नहीं होता है ? स्पष्ट कीजिए ।
(ग) एंकर-विजुअल, एंकर-बाइट और एंकर-पैकेज से आप क्या समझते हैं ? इनका संबंध जनसंचार के किस माध्यम से जुड़ा है ?
26. काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) ‘लक्ष्मण-मूर्च्छा और राम का विलाप’ प्रसंग के आधार पर लिखिए कि रावण की बात सुनकर कुंभकरण क्यों बिलखने लगा था ।
(ख) ‘बादल राग’ कविता के आधार पर लिखिए कि बादलों की रणभेरी को सुनकर सोये
हुए अंकुरों में किस प्रकार की चेतना उभरती है ।
(ग) ‘उषा’ कविता के संदर्भ में लिखिए कि उषा का जादू टूटने से आप क्या समझते हैं ।
27. गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई ?
(ख) ‘बाज़ार दर्शन’ पाठ के अनुसार बाज़ार को सार्थकता कैसे लोग प्रदान करते हैं ?
(ग) पहलवान की ढोलक मृत गाँव में संजीवनी शक्ति का संचार किस प्रकार करती थी ?
28. काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए :
(क) ‘कविता के बहाने’ कविता के आधार पर लिखिए कि कविता की उड़ान चिड़िया क्यों नहीं जानती ।
(ख) ‘एक गीत’ कविता के संदर्भ में लिखिए कि चिड़िया के परों में चंचलता भरने के क्या कारण हो सकते हैं।
29. गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए :
(क) “भक्तिन की समृद्धि कपाल की कुंचित रेखाओं में नहीं बंध सकी” कथन का आशय स्पष्ट कीजिए ।
(ख) ‘काले मेघा पानी दे’ पाठ में आई पंक्ति “कैसी निर्मम बर्बादी है पानी की” – का आशय स्पष्ट कीजिए ।
(ग) ‘शिरीष के फूल’ पाठ के आधार पर लिखिए कि लेखक ने शिरीष को पलाश से श्रेष्ठ किस आधार पर कहा है।
(ग) शारीरिक चुनौती को झेलते व्यक्ति से कैमरे पर सवाल पूछना मीडियाकर्मियों की किस कमी को दर्शाता है ? ‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए ।
30. निम्नलिखित दिए गए चार विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :
(क) चलते-चलते पैरों में मोच आ जाना
(ख) जब मैट्रो की बिजली गुम हो गई
(ग) मैं और मेरा मित्र
(घ) पहाड़ी प्रदेश में एक दिन
31. निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में लिखिए :
(क) मुद्रित माध्यम से आप क्या समझते हैं ? मुद्रित माध्यमों की विशेषता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
(ख) समाचार लेखन के समय प्रायः किन प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश की जाती है ? इन्हें किस रूप में जाना जाता है ? समाचार के मुखड़े, बॉडी और समापन में किन प्रश्नों को आधार बनाया जाता है ?
(ग) पत्रकारीय लेखन किसे कहते हैं? पत्रकारों के विभिन्न प्रकारों का उल्लेख करते हुए पूर्णकालिक पत्रकार और स्वतंत्र पत्रकार के अंतर को स्पष्ट कीजिए ।
32. काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) लक्ष्मण-मूच्र्छा और राम का विलाप’ प्रसंग के आधार पर लिखिए कि रावण की बात सुनकर कुंभकरण क्यों बिलखने लगा था ।
(ख) ‘बादल राग’ कविता के आधार पर लिखिए कि बादलों की रणभेरी को सुनकर सोये हुए अंकुरों में किस प्रकार की चेतना उभरती है ।
(ग) ‘उषा’ कविता के संदर्भ में लिखिए कि उषा का जादू टूटने से आप क्या समझते हैं।
33. गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए :
(क) भक्तिन की विमाता ने पिता की बीमारी का समाचार भक्तिन के पास देर से क्यों भेजा होगा ? पाठ के आधार पर लिखिए ।
(ख) डॉ. आंबेडकर ने किन विशेषताओं को आदर्श समाज की धुरी माना है और क्यों ?
(ग) ‘शिरीष’ की किस विशेषता के कारण लेखक वनस्पतिशास्त्री के कथन को सच मानता है?
34. गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई ?
(ख) ‘बाज़ार दर्शन’ पाठ के अनुसार बाज़ार को सार्थकता कैसे लोग प्रदान करते हैं ?
(ग) पहलवान की ढोलक मृत गाँव में संजीवनी शक्ति का संचार किस प्रकार करती थी ?
35. निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए :
(क) कहानी के नाट्य रूपांतरण में संवाद लेखन की महत्त्वपूर्ण शर्तों को स्पष्ट कीजिए ।
(ख) रेडियो नाटक में आवाज की भूमिका को स्पष्ट कीजिए ।
(ग) नए और अप्रत्याशित विषयों पर लेखन की तुलना खुले मैदान से क्यों की गई है ?