Class 10 ITI का सबसे important question है जिसे आप हल कर सकते हैं अच्छा खासा अंग उठा सकते हैं तो Miss बिलकुल भी मत करो निचे दिए गए question को हल कर के अपनी कॉपी में लिखो और 50% से 60% exam आराम से उठा लो. आप इस वेबसाइट पर विज्ञान, गणित, English और सारे subject के भी important questions चेक कर सकते है।
JAC Board Class 10 ITI Important Question 2024: Objective
1. USB किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है? USB is which type of storage device?
(A) तृतीयक (Tertiary )
(B) प्राथमिक (Primary)
(C) माध्यमिक Secondary
(D) सहायक Auxillary
2. कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले बुनियादी ऑपरेशन हैं। The basic operations performed by a computer are
(A) लॉजिकल ऑपरेशन (Logical operation)
(B) भंडारण और रिश्तेदार (Storage and relative)
(C) अंकगणितीय संचालन (Arithmetic operation)
(D) उपरोक्त सभी (All the above)
3. एक्सेल वर्कबुक किसका संग्रह है? An Excel Workbook is a collection of
(A) चार्ट (Charts)
(B) वर्कशीट (Worksheets )
(C) ए और बी दोनों (Both A & B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
4.निम्नलिखित में से कौन एक ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है? Which of the following is an example of an optical disk?
(A) डिजिटल बहुमुखी डिस्क (Digital versatile disks)
(B) मेमोरी डिस्क (Memory disks)
(C) चुंबकीय डिस्क (Magnetic disks)
(D) डेटा बस डिस्क (Data bus disks)
5.निम्न में से कौन सा पेज ओरिएंटेशन का उदाहरण है? Which of the following is an example of page orientation?
(A) लैंडस्केपल (Landscape)
(B)सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
(C) सबस्क्रिप्ट (Subscript)
(D) A4 (A4)
6.रिज्यूमे बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। Which of the following software is used for making resume?
(A) एमएस एक्सेल (MS Excel)
(B)देव सी (Dev C)
(C) एमएस वर्ड (MS Word)
(D) जावा (Java)
7. एमएस वर्ड दस्तावेज़ में सभी टेक्स्ट का चयन करें। Select all the text in MS Word document by
(A) Ctrl +S
(B) Ctrl+ A
(C) Ctrl+ 1
(D) Ctrl+ V
8. कंप्यूटर के प्रोसेसर में निम्नलिखित भाग होते हैं।
The computer’s processor consists of the following parts
(A) सीपीयू और मुख्य मेमोरी (CPU and Main Memory)
(B) हार्ड डिस्क और फ्लॉपी ड्राइव (Hard Disk and Floppy Drive)
(C) कंट्रोल यूनिट और एएलयू (Control Unit and ALU)
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन (Operating System and Application)
9. संचार एक नॉन-स्टॉप है। Communication is a non-stop
(A) पेपर (Paper)
(B) कार्यक्रम (Programme)
(C) प्रक्रिया (Process)
(D) योजना (Plan)
10.माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक है। Microsoft Access is a
(A) नेटवर्क डेटाबेस मॉडल (Network Database Model)
(B) ओआरडीबीएमएस (ORDBMS)
(C) आरडीबीएमएस (RDBMS)
(D) ओओडीबीएमएस (OODBMS)
JAC Board Class 10 ITI Important Question 2024: Subjective
1. कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है?
2. कंप्यूटर का पितामह किसे कहा गया है?
3. सबसे पहला कैलकुलेटिंग डिवाइस क्या था ?
4. प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का क्या नाम था?
5. कंप्यूटर में प्रयोग होने वाला आईसी चिप किसका बना होता है ?
6. भारत में सिलिकॉन वैली के नाम से किसे जाना जाता है?
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
8. WWW का पूर्ण रूप क्या है?
9. एक बाइट कितने बिट्स के बराबर होता है?
10. 1kb कितने बाइट्स के बराबर होता है ?
11. RAM का पूर्ण रूप क्या होता है ?
12. ROM का पूर्ण रूप क्या होता है?
13. लघुगनक का आविष्कार किसने किया था?
14. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई?
15. कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब आई?
16. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
17. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन है?
18. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
19. CAD का फुल फॉर्म क्या होता है ?
20. ई व्यापार का क्या अर्थ होता है ?
21. Save और Save As में क्या अंतर है?
22. एमएस वर्ड को खोलने के लिए चरण लिखें।
23. कम्प्युटर हार्डवेयर के अंगों या पार्टस् का नाम लिखें।
24. एक स्प्रीडशीट को कैसे प्रिंट किया जाता है ?
25. मौखिक और अमौखिक संचार क्या है ?