Show Sidebar

JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2

JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2

नीचे दिए गए कुछ सवाल हैं। जो 3-4 सालो से एक ही question पूछा जा रहा है। JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2  हल कर के Exam में 60%-70% अंग उठा सकते हैं।

और आप इस वेबसाइट पर class 12 के हिंदीEconomics Part 1English और सारे subject के भी important question चेक कर सकते है।

JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2: Objective 

1. यदि किसी वस्तु की कीमत में 5% की कमी होने से उसकी माँग मात्रा में 8% की वृद्धि होती है तो माँग की कीमत लोच का मान क्या होगा ? (If a 5% decrease in the price of a commodity causes an increase of 8% in its quantity demanded, then what will be the value of price elasticity of demand?)

(A) 1.6
(B) 40
(C) 0.67
(D) 13

2. एक किसान 100 टन धान उत्पादन करने के लिए 120 क्विंटल गेहूँ के उत्पादन का त्याग करता है धान उत्पादन के लिए अवसर लागत क्या होगी ? (A farmer sacrifices the production of 120 quintals of wheat to produce 100 tonnes of paddy. What will be the opportunity cost for producing paddy?)

( A ) 100 क्विंटल गेहूँ (100 quintals of wheat)
( B ) 120 टन धान ( 120 tonnes of paddy)
( C ) 120 क्विंटल गेहूँ (120 quintals of wheat)
( D ) 220 क्विंटल गेहूँ (220 quintals of wheat)

3. यदि किसी वस्तु की कीमत में 4% की वृद्धि होने से उसकी माँग मात्रा में 8% की कमी होती है तो माँग की कीमत लोच का मान क्या होगा ? (If a 4% increase in the price of a commodity causes a decrease in its quantity demanded by 8%, then what will be the value of price elasticity of demand?)

(A) 1.6
(B) 2
(C) 0.67
(D) 13

4. किसी वस्तु की कीमत में 5% की वृद्धि करने से उसकी पूर्ति की मात्रा में 4% की वृ‌द्धि हो जाती है तो पूर्ति की कीमत लोच का मान क्या होगा ? (A 5% increase in the price of a commodity leads to an increase in its quantity supplied by 4%, then what will be the value of price elasticity of supply?)

(A) 1.25
(B) 20
(D) 0.2
(C) 0.8

5. किसी वस्तु का मॉग फलन q = 20-2P जहाँ P10, तथा बाजार में उस वस्तु के 20 उपभोक्ता हैं वस्तु के लिए बाजार माँग फलन ज्ञात करें। (Demand function of a commodity q = 20-2P where P10, and there are 20 consumers of that good in the market, find the market demand function for the commodity.)

(A) 20 + 2P
(B) 400-40P
(D) 20-40P
(C) 400-P

6. एक उपभोक्ता अपनी आय 20 रुपये को दो वस्तुओं रसगुल्ला और गुलाबजामुन पर खर्च करने को इच्छुक है दोनों वस्तुओं की कीमतें क्रमशः 4 रुपये और 5 रुपये तथा मात्राऐं क्रमशः x एवं y हैं तो बजट रेखा का समीकरण क्या होगा ? (A consumer is willing to spend his income of Rs.20 on two items Rasgulla and Gulabjamun, the prices of both the articles are Rs.4 and Rs.5 respectively and the quantities are x and y respectively, then what will be the equation of the budget line?)

(A) 4x + 5y > 20
(B) 5x + 4y > 20
(D) 5x + 4y = 20
(C) 4x + 5y = 20

7. उत्पत्ति के साधनों की 5 इकाइयों के प्रयोग से किसी वस्तु की 24 तथा उत्पत्ति के 6 इकाइयों के प्रयोग से 30 इकाइयों का उत्पादन होता है तो सीमांत उत्पादन का मान क्या होगा ? (Using 5 units of the means of production produces 24 and using 6 units of production produces 30 units, then what will be the value of marginal production?)

(A) 24 units
(B) 30 units
(C) 24 units
(D) 6 units

8. मान लिया जाए कि एक बाजार में 3 एक जैसे फर्म हैं तथा वस्तु की कीमत 5 रुपये प्रति इकाई पर एक फर्म वस्तु की 50 इकाई की पूर्ति करता है, तो वस्तु की बाजार पूर्ति क्या होगी ? (Suppose there are 3 identical firms in a market and one firm supplies 50 units of the commodity at Rs 5 per unit, then what will be the market supply of the commodity?)

(A) 50 units
(C) 15 units
(B) 250 units
(D) 150 units

9. एक उत्पादक किसी वस्तु की 5 इकाई बेचकर 50 रुपये तथा उसी वस्तु की 6 इकाई बेचकर 70 रुपये प्राप्त करता है तो सीमांत आगम का मान क्या होगा ? (A producer earns Rs.50 by selling 5 units of an article and Rs.70 by selling 6 units of the same article, then what will be the value of marginal revenue?)

(A) 50 रुपये
(B) 70 रुपये
(D) 20 रुपये
(C) 120 रुपये

10. एक वस्तु की माँग और पूर्ति वक्र क्रमशः Q = 102P तथा Q = 5 + 3P है तो साम्य कीमत क्या होगी ? (If the demand and supply curves of a commodity are Q = 102P and Q = 5 + 3P respectively, then what will be the equilibrium price?)

(A) 1
(B) 5
(D) 1.5
(C)3

11. किसी वस्तु की कीमत में 5% की वृद्धि करने से उसकी पूर्ति की मात्रा में 4% की वृ‌द्धि हो जाती है तो पूर्ति की कीमत लोच का मान क्या होगा ? (A 5% increase in the price of a commodity leads to an increase in its quantity supplied by 4%, then what will be the value of price elasticity of supply?)

(A) 1.25
(B) 20
(D) 0.2
(C) 0.8

12. यदि श्रम का सीमांत उत्पाद MP तथा वस्तु का मूल्य P है तो श्रम के सीमांत उत्पाद का मूल्य ज्ञात करने का सूत्र है I (If the marginal product of labor is MP and the price of the commodity is P, then the formula to find the value of marginal product of labor is)

(A) PX MPL
(B) P÷MPL
(C) P+MPL
(D) P-MPL

13. यदि किसी वस्तु की माँग वक्र का समीकरण Q = 10 – P है, तो वस्तु की प्रति इकाई कीमत 2 रुपये होने पर वस्तु की माँग मात्रा क्या होगी ? (If the equation of the demand curve of a commodity is Q = 10 – P, then what will be the quantity demanded of the commodity if the price per unit of the commodity is Rs.)

(A) 10
(B) 12
(D) 8
(C) 20

14. दो साधन श्रम ( L ) और पूँजी (K) के लिए उत्पादन फलन का स्वरूप होगा। (The form of production function for two factors labor (L) and capital (K) will be)

(A) Q = f (LK)
(B) L= f(Q, K)
(C) Q = L (f,K)
(D) K=f(Q, L)

15. अल्पकाल में एक उत्पादक को 50 रुपये की लागत का वहन करना ही पड़ता है चाहे वह उत्पादन न करे तथा वस्तु की 10 इकाई उत्पादन करने के परिवर्तनशील साधनों पर 60 रुपये खर्च करना होता है । औसत कुल लागत का मान क्या होगा ? (In the short run a producer has to bear the cost of Rs 50 even if he does not produce it and Rs 60 has to be spent on the variable means of producing 10 units of the commodity. What will be the value of average total cost?)

(A) Rs 5
(C) Rs 11
(B) Rs 6
(D) Rs 110

16. यदि किसी वस्तु की कीमत में 4% की कमी करने से उसकी पूर्ति की मात्रा में 5% की वृद्धि हो जाती है तो वस्तु की पूर्ति होगी। (If a 4% decrease in the price of a good increases its quantity supplied by 5%, then the supply of the good will be)

(A) पूर्णतया बेलोचदार (perfectly inelastic)
( B ) पूर्णतया लोचदार (perfectly elastic)
( C ) सापेक्षिक लोचदार (relative elastic)
( D ) सापेक्षिक बेलोचदार (relative inelastic)

17. यदि किसी वस्तु की माँग वक्र का समीकरण Q = 15-2P है, तो वस्तु की प्रति इकाई कीमत 1 रुपये होने पर वस्तु की माँग मात्रा क्या होगी ? (If the equation of the demand curve of a commodity is Q = 15-2P, then what will be the quantity demanded of the commodity if the price per unit of the commodity is Re 1?)

(A) 10
(B) 13
(D)8
(C) 20

18. दो साधनों (L) तथा (K) के लिए उत्पादन फलन Q=AL” KB है तो श्रम की 0 इकाई के रोजगार स कुल उत्पादन क्या होगा? (If the production function Q = AL KA for two factors (L) and (K), what will be the total output fr the employment of 0 units of capital?)

(A) 0
(C) Q से कम (less than Q)
(B) Q
(D) Q से अधिक (greater than Q)

19. गिफिन वस्तुओं के लिए कीमत माँग की लोच होती है। For Giffen goods, price elasticity of demand is

(A) धनात्मक (positive)
(B) ऋणात्मक (negative)
(C) शून्य (zero)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)

JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2

JAC Board Class 12 Economics Important Question 2024 Part 2: Subjective 

1. बाजार से आप क्या समझते हैं? What do you mean by Market?

2. एकाधिकार का अर्थ लिखिए। Write the meaning of Monopoly.

3. एकाधिकार में कीमत एवं सीमांत लागत के बीच कैसा संबंध होता है? What is the relationship between Price and Marginal cost

4. स्वायत्त उपभोग को परिभाषित कीजिए। Define autonomous consumption.

5. आयात की संकल्पना को स्पष्ट कीजिए। Illustrate the concept of Import.

6. समष्टि अर्थशास्त्र की दृष्टि से अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक ‘बाह्य क्षेत्र’ का वर्णन कीजिए। Describe the ‘external sector of the economy from the point of view of Macroeconomics.

7. व्यापार आधिक्य और व्यापार घाटा में क्या अंतर है। What is the difference between Trade surplus and Trade deficit?

8. पूँजीगत वस्तु की धारणा को उदाहरण से स्पष्ट कीजिएI llustrate the concept of capital goods with example.

9. आवश्यकता के दोहरे संयोग से आप क्या समझते हैं? उदाहरण से स्पष्ट कीजिए। What do you understand by ‘double coincidence of wants’? Illustrate with example.

10. प्रत्याशित उपभोग और यथार्थ उपभोग में क्या अंतर है। What is the difference between Ex ante consumption and Ex post consumption?

11. सार्वजनिक वस्तु क्या है? यह निजी वस्तु से किस प्रकार भिन्न है? What is public goods? How is it different from private goods?

12. . व्यापार संतुलन किसे कहते हैं? इसके कितने प्रकार होते हैं? What is balance of trade? What are its types?

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment