नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल है। जो 3-4 सालो से एक ही question पूछा जा रहा है। JAC Board Class 12 Geography Important Question 2024, को हल करके आप exam मे 60% to 70% आराम से ला सकते है।
और आप इस वेबसाइट पर class 12 के हिंदी, Economics, English और सारे subject के भी important questions चेक कर सकते है।
JAC Board Class 12 Geography Important Question 2024: Objective
1. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(A) लोहा – इस्पात
(B) एल्युमीनियम
(C) सीमेंट
(D) सूती वस्त्र
2. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
(A) मानव बुद्धिमता
(B) प्रौद्योगिकी
(C) लोगों के अनुभव
(D) मानवीय भाईचारा
3. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
4. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है?
(A) उत्तर अमेरिका :
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) यूरोप
5. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 11 जून
(C) 11 मार्च
(D) 11 अप्रैल
6. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म दर पायी जाती है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
7. डॉ० महबूब -उल-हक मूल निवासी थे-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
8. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी-
(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
9. रबी की फसल पैदा होती है-
(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू०एस०ए०
(D) चीन
11. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है?
(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि
12. रूर कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) बल्जियम
(D) डेनमार्क
13. गहन निर्वाहन कृषि प्रचलित है-
(A) कनाडा में
(B) चीन में
(C) सं०रा० अमेरिका में
(D) यूक्रेन में
14. निम्न में से कौन बागाती कृषि नहीं है?
(A) रबड़
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) मक्का
15. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है?
(A) कहवा
(B) कोको
(C) गन्ना
(D) चुकन्दर
16. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?
(A) खनन
(B) पर्यटन
(C) गायन
(D) शिक्षण
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पंचम क्रियाकलाप है ?
(A) खेती
(B) आखेट
(C) बाह्यस्रोतन
(D) पर्यटन
18. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?
(A) एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
19. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को-
(A) पोर्ट सईद से
(B) कोलोन से
(C) हीनोलूलू से
(D) लाल सागर से
20. बृहद ट्रंक मार्ग होकर जाता है-
(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
21. किस समुद्री मार्ग पर ‘जिब्राल्टर’ स्थित है?
(A) स्वेज मार्ग
(B) केप मार्ग.
(C) पनामा मार्ग
(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
22. कोमकोन व्यापार संघ समाहित करता है-
(A) पूर्वी यूरोपीय देशों को
(B) उत्तरी अमेरिकी देशों को
(C) पश्चिमी यूरोपीय देशों को
(D) कॉमनवेल्थ के देशों को
23. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं?
(A) रेखीय
(B) वृत्ताकार
(C) वर्गाकार
(D) चौक पट्टी
24. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार व्यवसायी की प्रधानता रहती है?
(A) वृत्ताकार
(B) औद्योगीकरण
(C) व्यापार
(D) पदानुक्रम
25. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?
(A) ध्वनि
(B) जल
(C) मृदा
(D) वायु
26. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?
(A) ध्वनि
(B) जल
(C) मृदा
(D) वायु
27. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(A) एन० एच०- 8
(C) एन० एच० – 6
(B) एन० एच०-44
(D) इनमें से कोई नही
28. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) गुवाहाटी
(D) हाजीपुर
29. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है-
(A) कोलकाता-हावड़ा
(B) कोलकाता – रिसरा
(C) कोलकाता – मेदनीपुर
(D) कोलकाता – कोननगर
30. केन्दुझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है-
(A) मध्य प्रदेश में
(B) झारखंड में
(C) ओडिशा में
(D) छत्तीसगढ़ में
JAC Board Class 12 Geography Important Question 2024: Subjective
1. जनसंख्या वृद्धि से आप क्या समझते हैं?
2. आर्थिक भूगोल की दो उपशाखाओं के नाम बताएं
3. सम्भववाद की धारणा का अर्थ बताएं
4. बिहार के दो शहरों के नाम बताएं
5. अप्रवास से आप क्या समझते हैं?
6. एक ग्रामीण क्षेत्र से दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले प्रवास के दो कारण बताएं
7. प्रवास को आकर्षित करनेवाले दो कारण बताएं
8. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले दो भौतिक कारणे बताएं
9. व्यवसायिक संरचना से आप क्या समझते हैं?
10. भारत में स्थित किन्हीं दो महानगरों के नाम बताएं।
11. निश्चयवाद की अवधारणा की व्याख्या करें।
12. प्रवास के कारणों का उल्लेख करें।
13. भारत में जनसंख्या के वितरण के प्रारूप की व्याख्या करें।
14. शहर से शहर में प्रवास के कारण तथा परिणामों की व्याख्या करें।
15. मानव भूगोल के विकास की व्याख्या करें।