इस पेज में आपको JAC Board Class 12 Physics Important Question 2024 मिलेंगे, जिसे आप हल कर के, अपनी exam में अच्छे से अच्छे अंग उठा सकते हैं, जो 3-4 साल से पूछ जा रहा है। आप लोग के लिए मैंने कुछ Objective aur Subjective Question दिया है। जिसे आप हल कर के exam मे 60% से 70% अंग उठा सकते है।
और आप इस वेबसाइट पर class 12 के Chemistry, हिंदी, Economics Part 1, English और सारे subject के भी important question चेक कर सकते है।
JAC Board Class 12 Physics Important Question 2024: Objective
1. दूरी पर रखे समान परिमाण के दो आवेश एक दूसरे पर F बल लगाते हैं, यदि आवेशों को आधा कर दिया जाता है और उनके बीच की दूरी दोगुनी कर दी जाती है, तो प्रत्येक आवेश पर लगने वाला नया बल है। Two charges of equal magnitudes kept at a distance r exert a force F on each other, if the charges are halved and distance between them is doubled then the new force acting on each charge is.
(a) F/8
(b) F/4
(c) 4F
(d) F/16
2. जब एक विद्युत द्विध्रुव को एकसमान विद्युत क्षेत्र में रखा जाता है तो यह अनुभव करता है। When an electric dipole is placed in uniform electric field it experiences.
(a) एक शुद्ध बल (a net force)
(b) एक आघुर्ण बल (a torque)
(c) एक शुद्ध बल और बल आधुर्ण दोनो (both a net force and torque)
(d) न तो एक शुद्ध बल और न ही बल आधुर्ण (neither a net force nor a torque)
3. यदि एक समान्तर प्लेट संधारित्र की दो प्लेटों के बीच एक परावैद्युत पटटी डाला जाता है। तो उसकी धारिता If a dielectric slab Is introduced in between the two plates of a parallel plate capacitor then its capacitance.
(a) बढ़ती है। (increases)
(b) कम हो जाती है। (decreases)
(c) वही रहता है। (remains the same)
(d) शून्य हो जाता है। (becomes zero)
4. समान विभव के क्षेत्र में In a region of constant potential
(a) विद्युत क्षेत्र समान होता है। (The electric field is uniform)
(b) विद्युत क्षेत्र शून्य है। (The electric field is zero)
(c) क्षेत्र के अंदर चार्ज किया जा सकता है। (There can be charge inside the region)
(d) विद्युत क्षेत्र अनिवार्य रूप से बदल जाएगा यदि कोई आवेश क्षेत्र के बाहर रखा जाए। (The electric field shall necessarily change if a charge is placed outside the region)
5. गॉस के नियम के लिए मानी जाने वाली सतह कहलाती है। The surface considered for Gauss’s law is called.
(a) बंद सतह (Closed surface)
(b) गोलाकार सतह (Spherical surface)
(c) गाऊसी सतह (Gaussian surface)
(d) समतल सतह (Plane surfaces)
6. किरचॉफ का संधि नियम किसके संरक्षण पर आधारित है? Kirchhoff’s junction rule is based on conservation of
(a) द्रव्यमान (Mass)
(b) आवेश (Charge)
(c) ऊर्जा (Energy)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
7. किसी चालक के पदार्थ की प्रतिरोधकता निर्भर करती है। The resistivity of material of a conductor depends on.
(a) लंबाई (Length)
(b) अनुप्रस्त काट का क्षेत्रफल (Area of cross section)
(c) तापमान (Temperature)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
8. समानांतर संयोजन में प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध The equivalent resistance of resistors in parallel combination.
(a) बढ़ती है (Increases)
(b) कम हो जाती है (Decreases)
(c) वही रहता है (Remains same)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
9. व्हीटस्टोन ब्रिज में यदि बैटरी और गैल्वेनोमीटर को आपस में बदल दिया जाए तो गैल्वेनोमीटर में विक्षेपण होगा। In a Wheatstone bridge if the battery and galvanometer are interchanged then deflection in galvanometer will.
(a) पूर्व दिशा में परिवर्तन (Change in previous direction)
(b) विपरीत दिशा में परिवर्तन (Change in opposite direction)
(c) नहीं बदला (Not change)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
10. एक आवेशित कण एकसमान चुंबकीय क्षेत्र B में वेग के साथ वृत्ताकार पथ पर चल रहा है, यदि आवेशित कण का वेग दोगुना कर दिया जाए और चुंबकीय क्षेत्र की तिव्रता आधी कर दी जाए तो त्रिज्या हो जाएगी A charged particle is moving on circular path with velocity v in a uniform magnetic field B, if velocity of the charged particle is doubled and strength of magnetic field is halved then radius becomes.
(a) 8 गुना (8 times)
(b) 4 गुना (4 times)
(c) 2 गुना (2 times)
(d) 6 गुना (6 times)
11. साइक्लोट्रॉन का उपयोग तेजी लाने के लिए किया जाता है। Cyclotron is used to accelerate.
(a) इलेक्ट्रॉनों (Electrons)
(b) न्यूट्रॉन (Neutrons)
(c) धन आयन (Positive ions)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
12. एक गतिमान आवेशित कण एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में गति करते समय कोई बल अनुभव नहीं करता है। A moving charged particle experiences no force while moving through uniform magnetic field.
(a) यदि आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत चलता है। (If charged particle moves perpendicular to the magnetic field)
(b) यदि आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर चलता है। If charged particle moves parallel to the magnetic field
(c) यदि आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र से 45° के कोण पर गति करता है। If a charged particle moves at an angle 45° to the magnetic field
(d) यदि आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र से 60° के कोण पर गति करता है। If charged particle moves at an angle 60° to the magnetic field.
13. किसी स्थान पर भौगोलिक याम्योत्तर और चुंबकीय मध्याह्न रेखा के बीच का कोण है। The angle between geographic meridian and magnetic meridian at a place is.
(a) चुंबकीय दिक्पात (Magnetic declination)
(b) चुंबकीय नमन (Magnetic dip)
(c) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक Horizontal component of earth’s magnetic field
(d) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का लंबवत घटक (Vertical component of earth’s magnetic field)
14. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का ऊर्ध्वाधर घटक क्षैतिज घटक का 3 गुना है, इस स्थान पर नमन कोण का मान है। The vertical component of earth’s magnetic field at a place is √3 times the horizontal component the value of angle of dip at this place is.
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
15. एक कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल है। The emf induced in a coil is The emf.
(a) चुंबकीय फलक्स में परिवर्तन के लिए समानुपातिक (Directly proportional to change in magnetic flux)
(b) चुंबकीय फलक्स में परिवर्तन की दर के समानुपातिक (Directly proportional to rate of change in magnetic flux)
(c) चुंबकीय फलक्स में परिवर्तन के व्युत्क्रमानुपाति (Inversely proportional to change in magnetic flux)
(d) चुंबकीय फलक्स में परिवर्तन की दर के व्युत्क्रमानुपाति (Inversely proportional to rate of change in magnetic flux)
JAC Board Class 12 Physics Important Question 2024: Subjective
1. उस भौतिक राशि का नाम बताइए जिसका S.I. मात्रक NC-1 है। क्या यह एक अदिश या सदिश राशि है? Name the physical quantity whose S.I. unit is NC-1. Is it a scalar or a vector quantity?
2. p-टाइप अर्धचालक में कैसी अशुद्धि मिली होती है What kind of impurity is found In p-type semiconductor?
3. दो कणों का संवेग बराबर होता है। उनके डी-ब्रॉग्ली तरंग दैर्ध्य का अनुपात क्या है? Two particles have equal momenta. What is the ratio of their de-Broglie wavelengths?
4. एक लेंस को अपवर्तनांक 1.5 की द्रव में रखा गया है। लेंस के गायब होने के लिए तरल का अपवर्तनांक क्या होना चाहिए? A glass lens of refractive index 1.5 is placed in a trough of liquid. What must be the refractive index of the liquid in order to mark the lens disappear?
5. ओजोन परत द्वारा विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम का कौन सा भाग सूर्य के प्रकाश से अवशोषित होता है? Which section of the electromagnetic spectrum is absorbed from sunlight by the ozone layer?
6. चुंबकीय संवेदनशीलता किस तरह के चुंबकीय सामग्री के लिए ऋणात्मक होती है ? The magnetic susceptibility is negative for which type of magnetic material?
7. बायोट-सावर्ट का नियम सदिश रूप में लिखिए. Write Biot-Savart’s law in vector form.
8. एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में रखे धारावाही चालक पर कार्य करने वाले बल के लिए एक व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए। Derive an expression for the force acting on a current carrying conductor placed in a uniform magnetic field.
9. लोहचुम्बकीय पदार्थ, अनुचुम्बकीय पदार्थ तथा प्रतिचुम्बकीय पदार्थ की तुलना कीजिए। Compare ferromagnetic material, paramagnetic material and diamagnetic material.
10. संधि फोटोडायोड किस बायसिंग स्थिति में कार्य करता है ? In which biasing condition of p-n junction photodiode works?
11. गेट के संकेत एवं सत्यता सारणी दें। Give the symbol and truth table for NAND gate. NAND
12. 0 किसी 60 µF के संधारित्र को 110V, 60 Hz की प्रत्यावर्ती धारा आपूर्ति से संयोजित किया जाता है। परिपथ में धारा का वर्ग माध्य मूल मान ज्ञात करें। A 60 µF capacitor is connected to a 110 V, 60 Hz A.C. supply. Determine the root mean square value of the current in the circuit.
13. ‘प्रकाश के व्यतिकरण’ से आप क्या समझते हैं ? स्थिर व्यतिकरण के लिए आवश्यक शर्तों का उल्लेख कीजिए। What do you understand by the term interference of light’? Mention the necessary conditions for sustained interference.
14. प्रकाश विद्युत प्रभाव को परिभाषित कीजिए तथा आइंसटाईन के प्रकाश विद्युत समीकरण को प्राप्त कीजिए।Define photoelectric effect and derive Einstein’s photoelectric equation.
15. चुम्बकीय बल रेखाएँ किसे कहते हैं ? इनके किन्हीं दो गुणों का उल्लेख कीजिए। What are electric field lines ? Mention any two of its properties.