Show Sidebar

JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024

JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024

नीचे दिए गए कुछ JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024 हैं जो बहुत ही important हैं, आप Exam के तयारी के लिय इसे हल कर सकते हैं, ये सारे important questions को  Miss मत करना, अपनी कॉपी में उतर कर हल करो और Exam में 50% से 60% आराम से उठ लो।

और आप इस website पर class 12 के ChemistryहिंदीEconomics Part 1English और सारे subject के भी important question चेक कर सकते है।

JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024: Objective

1. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती हैं। Micro economies includes:

(a) व्यक्तिगत इकाई (Individual unit)

(b) छोटे-छोटे चर (Small units)

(c) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण (Individual price determination)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

 

2. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है। Consumer behaviour is studied in:

(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में (In Micro Economics)

(b) आय विश्लेषण में (Income Theory)

(c) समष्टि अर्थशास्त्र में (In Macro Economics)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)

 

3. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है? Which of the following is studied under Micro Economics?

(a) व्यक्तिगत इकाई (Individual unit)

(b). आर्थिक समग्र (Economic Aggregate)

(c) राष्ट्रीय आय (National Income)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)

 

4. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है? Which of the following is studied under Macro Economics?

(a) राष्ट्रीय आय (National Income)

(b) पूर्ण रोजगार (Full Employment)

(c) कुल उत्पादन (Total Production)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

 

5. व्यष्टि अर्थशास्त्र की शाखाएँ कौन-सी हैं? Which of the following is a branch of Micro Economics?

(a) वस्तु कीमत निर्धारण (Product Price Determination)

(b) साधन कीमत निर्धारण (Factor Price Determination)

(c) आर्थिक कल्याण (Economic Welfare)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

 

6. उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं? Which of the following is a source of production?

(a) भूमि (Land)

(b) श्रम (Labour)

(c) पूँजी (Capital)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

 

7. माइक्रोज’ जिसका अर्थ होता है छोटा, निम्न में कौन-सा शब्द है? ‘Micros’, which means Small belongs to :

(a) अरबी (Arabian word) (b) ग्रीक (Greek word)

(c) जर्मन (German word) (d) अंग्रेजी (English word)

 

8. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में किसने विभाजित किया? Which Economist divided Economics in two branches of micro and macro on the basis of economic activity?

(a) मार्शल (Marshall)

(b) रिकार्डो (Ricardo)

(c) रैगनर. फ्रिश (Ragnar Frish)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of above)

 

9. किसने कहा कि “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है”? Who said it–“Economics is a science of wealth”?

(a) मार्शल (Marshall)

(b) रॉबिन्स (Robbins)

(c) एडम स्मिथ (Adam Smith)

(d) जे. के. मेहता (J.K. Mehta)

 

10. सीमित साधन एवं असीमित आवश्यकता का विचार किसने दिया? Who gave the concept of Limited Resources & Unlimited Wants?

(a) एडम स्मिथं (Adam Smith)

(b) मार्शल (Marshall)

(c) रॉबिन्स (Robbins)

(d) सेम्युलसन (Samuelson)

 

11. निम्न में कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती हैं? Which of the following economic activities are included in the subject matter of Economics?

(a) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ (Economic Activities related to Unlimited Wants)

(b) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ (Economic Activities related to Limited Resources)

(c) अ और ब दोनों (Both a and b)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)

 

12. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे? Who was the father of Economics?

(a) जे. बी. से (J.B. Say)

(b) माल्थस (Malthus)

(c) एडम स्मिथ (Adam Smith)

(d) जॉन रॉबिन्सन (Joan Robinson)

 

13. अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा के जन्मदाता थे- Who gave the definition of Economics related to welfare?

(a) एडम स्मिथ (Adam Smith)

(b) मार्शल (Marshall)

(c) रॉबिन्स (Robbins)

(d) सेम्युल्सन (Samuelson)

 

14. सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग करने वाले हैं। The word ‘micro’ was firstly used by :

(a) मार्शल (Marshall)

(c) केन्ज (Keynes)

(b) बोल्डिंग (Boulding)

(d) रैगनर फ्रिश (Ragnar Frish)

 

15. किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है? According to whom, Economics is a science of human welfare?

(a) ए. मार्शल (A. Marshall)

(b) पॉल सेम्युलसन (Paul Samuelson)

(c) जे. एस. मिल (J.S. Mill)

(d) एडम स्मिथ (Adam Smith)

 

16. निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है? Which of the following is not a factor of production?

(a) भूमि (Land)

(b) श्रम (Labour)

(c) मुद्रा (Money)

(d) पूँजी (Capital)

 

17. व्यष्टि अर्थशास्त्र में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है? Which of the following is studied under micro economics?

(a) व्यक्तिगत परिवार (Individual Family)

(b) व्यक्तिगत फर्म (Individual Firm)

(c) व्यक्तिगत उद्योग (Individual Industry)

(d) इनमें से सभी (All of these)

 

18. अर्थशास्त्र की विषय वस्तु का अध्ययन किन शाखाओं के अन्तर्गत किया जाता रहा है? The subject matter of economics is being studied under which branches?

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro Economics)

(b) समष्टि अर्थशास्त्र (Macro Economics)

(c) उपरोक्त दोनों (Above two)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

 

19. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं? Which of the following in not a Welfare Economist?

(a) जे. बी. से (J. B. Say)

(b) मार्शल (Marshall)

(c) पीगू (Pigou)

(d) कैनन (Canon)

 

20. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है? . To which factor, economic problem is basically related to:

(a) चुनाव की (Choice)

(b) उपभोक्ता चयन की (Consumer’s Selection)

(c) फर्म चयन की (Firm Selection)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024

JAC Board Class 12 Political Science Important Questions 2024: Subjective

1. परमाणु अप्रसार संधि क्या है। What is Nuclear Non-Proliferation Treaty?

2. भारत की राजनीति में जाति की भूमिका का वर्णन करें। Describe the role of caste in Indian politics.

3. पंचायती राज में सरपंच की शक्तियों की व्याख्या करें। Explain the powers of Sarpanch in Panchayati Raj.

4. योजना आयोग पर टिप्पणी लिखें। . Write a note on Planning Commission.

5. दूसरी पंचवर्षीय योजना के क्या उद्देश्य है? What are the objectives of the second five year plan?

6. सामूहिक सुरक्षा क्या है? What is collective security?

7. मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है? What is mixed economy?

8. आजादी के समय भारत के सामने कौन कौन सी प्रमुख चुनौतियां थी? What were the major challenges facing India at the time of independence?

9. राजनीतिक पार्टी किसे कहते हैं तथा इसके कार्य को लिखे ? What is called political party and write its function?

10. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग का नाम लिखिए ? Name the main organ of the United Nations? elf study Kundan Kumar.

11. नई विश्व व्यवस्था क्या है? What is the new world order?

12. नाटो क्या है? What is NATO?

13. 1975 के आपातकाल लागू करने के कार क्या थे। What were the reasons for imposing the kundan kumar.

14. अमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है। इसके उद्देश्य बताएं What is Amnesty International? explain its purpose.

15. द्विध्रुवीय विश्व से आप क्या समझते हैं? What do you understand by bipolar world?

16. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? Who was the first Chief Election Commissioner of India?

17. UNO की सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी और कितने गैर-स्थायी सदस्य होते हैं। How many permanent and how many non-permanent members are there in the Security Council of.

18. मंडल आयोग पर एक संक्षिप्म टिप्पणी लिखें। Write a short note on Mandal Commission.

19. राज्यों के भाषायी पुनर्गठन से क्या लाभ हुए ? What were the benefits of linguistic reorganization of the states?

20. भारत में गठबंधन राजनीति का युग कब से प्रारम्भ हुआ? When did the era of coalition politics begin in India?

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment