सामाजिक विज्ञान (Social Science) की परीक्षा बहुत जल्दी आ रहा है। मैंने कुछ Important Questions दिए है। JAC Board Social Science Important Question 2024 जिन्हें आप हल कर कै अच्छा खासा exam में अंग ला सक्ते है। और 60% तो आराम से ही उठा सकते हैं, क्योंकि यह बहुत important question है।
JAC board Social Science (सामाजिक विज्ञान) Important Question 2024 Objective
1. फ्रांस में प्रथम विद्रोह कब हुआ था ? When did the first rebellion take place in France ?
(1) जुलाई, 1830 (July, 1830)
(2) जुलाई, 1815 (July, 1815)
(3) जून, 1821 (June, 1821)
(4) जुलाई, 1832 (July, 1832)
2. 1848 में यूरोपीय देशों के किसान-मजदूर किन कारणों से विद्रोह कर रहे थे ? For what reason(s) were the peasant workers of European countrie revolting in 1848 ?
(1) गरीबी (Poverty)
(2) बेरोजगारी (Unemployment)
(3) भूखमरी (Hunger)
(4) इनमें से सभी (All of these)
3. निम्न में से किसने अपने उद्देश्यों के प्रसार के लिए ‘यंग इटली’ नामक एक गुप्त संगठन बनाया था ? Who among the following formed a secret organization called ‘Young Italy to spread his objectives ?
(1) मैटरनिख (Metternich)
(2) ज्युसेपे मेत्सिनी (Giuseppe Mazzini)
(3) बिस्मार्क (Bismarck)
(4) कावूर (Cavour)
4. चौरी-चौरा कांड किस वर्ष हुआ था ?. In which year was Chauri-Chaura incident happened?
(1) 1920
(2) 1919
(3) 1921
(4) 1922
5. निम्न में से किस मृदा को ‘रेगुड़ मृदा’ भी कहा जाता है ? Which of the following soils is also known as ‘regur soil’?
(1) जलोढ़ मृदा (Alluvial soil)
(2) काली मृदा (Black soil)
(3) लेटेराइट मृदा (Laterite soil)
(4) लाल और पीली मृदा (Red and yellow soil)
6. भारत में भूमि का कितना प्रतिशत भाग भू-क्षेत्र मैदान के रूप में है ? What percentage of the land area in India is in the form of plains ?
(1) 33%
(2) 43%
(3) 23%
(4) 53%
7. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ? What is the main reason for land.degradation in Punjab ?
(1) गहन, खेती (Intensive farming)
(2) वनोन्मूलन (Deforestation)
(3) अधिक सिंचाई (More irrigation)
(4). अति पशुचारण (Too much animal grazing)
8. भारतीय वन्य जीव अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया ? In which year was Wild Life Act of India implemented?
(1) 1927
(2) 1950
(3) 1972
(4) 1980
9. केन्द्र शासित प्रदेश वाले इलाकों का शासन चलाने का विशेष अधिकार किस सरकार को प्राप्त है ? Which government has the special right to run the administration of the Union Territories ?
(1) केन्द्र सरकार (Central Government)
(2) राज्य सरकार (State Government)
(3) स्थानीय सरकार (Local Government)
(4) इनमें से सभी (All of these)
10. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यत किस क्षेत्र में दिखाई देती है ? In which sector is disguised unemployment visible in India?
(1) सेवा क्षेत्र (Service sector)
(2) कृषि क्षेत्र (Agricultural sector)
(3) संगठित क्षेत्र (Organized sector)
(4) सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector)
11. कृषि क्षेत्रक के श्रमिकों में किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है ? What type of unemployment is found among agricultural workers?
(1) स्वैच्छिक बेरोजगारी (Voluntary unemployment)
(2) अल्प बेरोजगारी (Low unemployment)
(3) संरचनात्मक बेरोजगारी (Structural unemployment)
(4) चक्रीय बेरोजगारी (Cyclical unemployment)
12. इनमें से क्या मार्टिन लूथर की कृति है ? Which of the following is the work of Martin Luther?
(A) अप्रैल थीसिस (April Theses)
(B) कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो (Communist Mani)
(C) पंचानवे थीसिस (Ninety-five Theses)
(D) कॉमन विल (Common Will)
13. बंगाल गजट का प्रकाशन किसने किया ? Who published the Bengal Gazette?
(A) जेम्स ए. हिक्की (James A. Hicky)
(B) मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malav)
(C) रविन्द्र नाथ टेगौर (Rabindra Nath Tagore)
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर (Ishwar Chand Vidhy)
14. समाजवादियों की बाइबल किसे कहा जाता है ? Which is called the bible of Socialists?
(A) दास कैपिटल (Das Kapital)
(B) अप्रैल थीसिस (April Theses)
(C) सोशल कांट्रैक्ट (Social Contract)
(D) कम्यूनिस्ट मेनिफेस्टो (Communist Manifesto)
15. एक स्वतंत्र राष्ट्र के रुप में सिंगापुर का उदय किस वर्ष हुआ ? In which year did Singapore emerge as an independent nation?
(A) 1945
(B) 1965
(C) 1975
(D) 1955
JAC Board Social Science (सामाजिक विज्ञान) Important Question Subjective
1. मानचित्र में प्रदर्शित बिंदु के सामने दिए गए नाम को उचित स्थान पर लिखें- लोहा इस्पात उद्योग जमशेदपुर, लौह अयस्क खदान बैलाडिला, भाखड़ा नंगल बाँध, सूती वस्त्र उद्योग सूरत बंदरगाह विशाखापत्तनम।
Write the name given in the appropriate place in front of the point shown in the map –Iron Steel Industry Jamshedpur, Iron Ore Mine Bailadila, BhakraNangal Dam, Cotton Textile Industry Surat, Port Visakhapatnam.
2. भारत में पाई जाने वाली मृदा का वर्गीकरण करें और उनका वर्णन करें.
Classify and describe the soils found in India.
3. सार्वजनिक क्षेत्र किसी राज्य के आर्थिक विकास में कैसे योगदान देते है?
How does the public sector contribute to the economic development of a state?
4. राजनितिक दलों के सुधार के उपायों की चर्चा करें.
Discuss the reform measures of political parties.
5. सता की साझेदारी के विभिन्न रूपों का वर्णन करें।
Describe the different forms of power sharing.
6. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़े की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये क्या किया ?
What did the East India Company do to ensure regular supply of cotton and silk cloth from Indian weavers?
7. मुद्रण संस्कृति ने भारत में राष्ट्रवाद के विकास में क्या मदद की ?
How did print culture help in the development of nationalism in India?
8. उपभोक्ता संरक्षण परिषद उपभोक्ताओं की किस प्रकार मदद करता है? किन्ही तीन तरीकों का उल्लेख करें।
How does Consumer Protection Council help consumers? Mention any three methods.
9. ऋण की किन्ही तीन शर्तों का उल्लेख करें।
Mention any three conditions of the loan.
10. बहुदलीय व्यवस्था पर संक्षेप में लिखें।
Write briefly on multi-party system.
11. उदारवाद का क्या अर्थ है ?
What is the meaning of liberalism?
12. गिरमिटिया मजदूर कौन थे ?
Who were the Girmityalabour?
13. बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं से होने कोई दो हानियाँ लिखें। Write any two disadvantages of multipurpose river projects.
14. खनिज क्या है? What is a mineral?
15. साम्प्रदायिकता क्या है? What is communalism?
16. नारीवादी आन्दोलन से क्या समझते हैं? What do you understand by feminist movement?
17. साक्षरता दर को पारिभाषित करें। Define literacy rate.
18. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के किन्ही दो कार्यों को लिखें।
Write any two functions of the World Trade Organization (WTO).
19. जालियांवाला बाग हत्याकाण्ड पर संक्षिप्त नोट लिखें।
Write a brief note on Jallianwala Bagh massacre.
20. ब्रेटनवुड्स समझौते का क्या अर्थ है ? What is the meaning of Bretton Woods Agreement?