Show Sidebar

JAC Class 12 Economics Important Question 2024

JAC Class 12 Economics Important Question 2024

JAC Class 12 Economics Important Question 2024 दिया गया है जिसे आप हल कर के 50% से 60% आराम से उठा सकते हैं। नीचे जाओ और देखो important question और हल करो अपनी कॉपी में एक बार और अभ्यास करो।

आप इस वेबसाइट पर class 12 के हिंदी, गणित, English और सारे subject के भी important questions चेक कर सकते है।

JAC Class 12 Economics Important Question 2024: Objective

1. आर्थिक समस्या मूलत: किस तथ्य की समस्या है ? To which factor, economic problem is basically related to?

(अ) चुनाव की (Choice)

(स) फर्म चयन की (Firm Selection)

(ब) उपभोक्ता चयन की (Consumer’s Selection)

(द) इनमें से कोई नहीं (None of these)

2. जब कुल उपयोगिता अधिक़तम होती है, तब सीमान्त उपयोगिता है। When TU becomes maximum, MU is :

(अ) धनात्मक (positive)

(स) शून्य (zero)

(ब) ऋणात्मक (negative)

(द) इनमें से कोई नहीं (none of these)

3. उस वक्र का नाम बताएँ जो आर्थिक समस्या को दर्शाता है।Mention the name of the curve which shows economic problem?

(अ) उत्पादन वक्र (Production curve)

(ब) माँग वक्र (Demand curve)

(स) उदासीनता वक्र (Indifference curve)

(द) उत्पादन सम्भावना वक्र (Production possibility curve)

4. गोसेन का प्रथम नियम कौन-सा है ? Which is the first Law of Gossen?

(अ) माँग का नियम (Law of demand)

(ब) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम (Law of diminishing marginal utility)

(स) सम सीमान्त उपयोगिता नियम (Law of equimarginal utility)

(द) इनमें से कोई नही (None of these)

5. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है : Foreign exchange rate is determined by :

(अ) सरकार द्वारा (Government)

(ब) सौदाकारी द्वारा (Barganing)

(स) विश्व बैंक द्वारा (World Bank)

(द) माँग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा (Demand & Supply forces)

6. सरकार के कर राजस्व के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ? Tax revenue of the Government includes :

(अ) आय कर (Income Tax)

(ब) निगम कर (Corporate Tax)

(स) सीमा शुल्क (Excise Duty)

(द) इनमें से सभी (All of these)

7. वस्तु-विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में कौन-सी कठिनाइयाँ हैं? Which one is the difficulty of Barter System?

(अ) दोहरे संयोग का अभाव (Lack of Double Coincidence)

(ब) वस्तु विभाजन में कठिनाई (Difficulty of Division of the Goods)

(स) सर्वमान्य मूल्य मापक का अभाव (Lack of General Acceptable Measure of Value)

(द) उपर्युक्त सभी (All the above)

8. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई : Reserve Bank of India was established in :

(अ) 1947 में

(ब) 1935 में

(स) 1937 में

(द) 1950 में

9. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे।” “Money is what money does.” Who said it?

(अ) हार्टले विदर्स (Hartley Withers)

(ब) हाट्रे (Hawtrey)

(स) प्रो. थॉमस (Thomas)

(द) कीन्स (Keynes)

10. भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ ? In which year were commercial banks nationalised in India?

(अ) 1949 में

(ब) 1955 में

(स) 1969 में

(द) 2000 में

11. किसी अर्थव्यवस्था में यदि MPS = 0.2 है, तो गुणक का मान क्या होगा ? If the value of MPS in an economy is 0.2, then what will be the value of multiplier?

(अ) 0.4

(ब) 5

(स) 2.5

(द) 4

12. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त निम्नलिखित में किस पर निर्भर है ? On which factor Keynesian Theory of Employment depends?

(अ) प्रभावपूर्ण माँग Effective Demand

(ब) पूर्ति (Supply)

(स) उत्पादन क्षमता (Production Efficiency)

(द) इनमें से कोई नहीं (None of these)

13. सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है? Which of the following is not included in the calculation of Gross National Product?

(अ) पुरानी वस्तुओं का क्रय-विक्रय (Purchase and Sale of Old Commodities)

(ब) मध्यवर्ती वस्तुएँ (Intermediate Commodities)

(स) अ और ब दोनों Both (a) and (b)

(द) इनमें से कोई नहीं (None of these)

14. एकाधिकार की विशेषता है : Feature of monopoly is :

(अ) फर्मों या विक्रेताओं की अधिक संख्या (Large number of firms/sellers)

(ब) फर्मों का स्वतन्त्र प्रवेश व छोड़ना (Free entry and exit of firms)

(स) एक विक्रेता तथा अधिक क्रेता (One seller and large number of buyers)

(द) इनमें से कोई नहीं (None of these)

15. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?’ Which of the following is correct?

(अ) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है। (Which of the following is correct?)

(ब) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है। (Demand of labour depends on its productivity.)

(स) श्रम की सीमान्त उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है। (Marginal productivity of labour is its maximum wage)

(द) उपर्युक्त सभी (All the above)

JAC Class 12 Economics Important Question 2024

JAC Class 12 Economics Important Question 2024: Subjective

1. सरकारी बजट को परिभाषित कीजिए। Define Government Budget.

2. सीमांत उपयोगिता किसे कहते हैं? रेखाचित्र से स्पष्ट कीजिए कि जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है। What is marginal utility? Illustrate with diagram that Total utility is maximum when marginal utility is zero.

3. आवश्यकता के दोहरे संयोग’ की समस्या को मुद्रा किस प्रकार दूर करती है? उदाहरण से स्पष्ट कीजिए। How does money solve the problem of ‘Double coincidence of wants? Illustrate with an example?

4. प्रतिस्थापक एवं पूरक वस्तुओं के उदाहरण दें। Give examples of substitute and complementary goods.

5. स्थिर लागत एवं परिवर्तनशील लागत के बीच अन्तर बतायें। Distinguish between fixed and variable costs.

6. किसी अर्थव्यवस्या की किन्हीं तीन केन्द्रीय समस्याओं को लिखें। Write any three central problems of an economy.

7. एकाधिकार को परिभाषित करें। इसकी विशेषताएँ क्या हैं? Define monopoly. What are its main features?

8. माँग की रेखा नीचे दाहिनी ओर क्यों झुकती है? Why does a demand curve slopes downward to the right?

9. पैमाने के प्रतिफल से आप क्या समझते हैं? What do you mean by returns to scale?

10. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम को बताइये। State the law of diminishing marginal utility.

11. किसने अर्थशास्त्र को धन के विज्ञान के रूप में परिभाषित किया है? Who has defined Economics as a wealth of science?

12. सूक्ष्म-अर्थशास्त्र क्या है? What is Micro-economics?

13. बाजार को परिभाषित कीजिए। Define market.

 

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment