Show Sidebar

SSC Havaldar Recruitment 2024, Apply Online

SSC Havaldar Recruitment 2024

SSC Havaldar Recruitment 2024 Apply Online for 8326 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कोई भी उम्मीदवार जो Staff Selection Commission (SSC) has relased Multi Tasking Non Technical Staff MTS and Havaldar Notification 2024. पद के लिए आवेदन करना चाहता है वे 27/06/2024 से 31/07/2024 के बीच Online आवेदन कर सकते हैं भर्ती पात्रता, आयु सीमा, चयन के सभी जानकारी के लिए पूरी सुचना ध्यान पूर्व पढ़े और Apply करें।

इस Vacancy के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई Official Notification को ध्यान से पढ़ें।

SSC Havaldar Recruitment 2024

SSC Havaldar Recruitment 2024 Important Details
Organisation Staff Selection Commission Multi- Tasking (Non-Technical) Exam
Post Name SSC MTS Havaldar
Vacancies 8326 Post Only
Apply Date 27/06/2024
Last Date apply 31/07/2024
Apply mode Online
Age Limit  18 to 27 years
Salary Rs 24,000 to Rs 28,000/- per month
Job Location All India
Official Website http://ssc.gov.in/
Application Fee 
General Rs.100/-
OBC Rs.100/-
EWS Rs.100/-
ST Rs.00/-
SC Rs.00/-
PH Rs.00/-
Pay the Exam Fee Debit Card/Credit Card/Net Banking Mode.

Also Check Out SSC Havaldar Recruitment 2024

• SSC Havaldar Recruitment 2024 Exam Mode

• Paper 1: Online as Computer- Based Exam

• PET/PST: Offline (for Havaldar post only)

• SSC Havaldar Selection Process:

• Tier 1 – CBE (Online)

• PET/PST (Qualifying only)

• Educational Qualification:

• Class 10 High School Exam Passed

SSC Havaldar Recruitment 2024 Exam Important Details
SSC MTS Tier 1 Exam October/November 2024
Exam Duration Paper 1: 90 minutes
Minimum Qualifying Marks 90 Marks
Exam Language Paper 1 – English, Hindi and 13 regional languages
SSC MTS 2024 Tier 1 Admit Card October 2024

SSC Havaldar Recruitment 2024 Language for CBT

• For the first time, SSC MTS computer-based exam will be held in “15 languages

• Code 01 Hindi

• Code 02 English

• Code 03 Assamese

• Code 04 Bengali

• Code 07 Gujarati

• Code 08 Kannada

• Code 10 Konkani

• Code 12 Malayalam

• Code 13 Manipuri

• Code 14 Marathi

• Code 16 Odia (Oriya)

• Code 17 Punjabi

• Code 21 Tamil

• Code 22 Telugu

• Code 23 Urdu

Post Name Total Post Exam Eligibility
Havaldar 3439 • Class 10 High School Exam Passed

• Male: 1600 Meter in 15 Min.

• Height: Female: 1 Km in 20 Min.

• Male: 157.5 CMS | Female: 152 CMS

• Chest Male: 81-86 CMS

Multi-Tasking (Non- Technical) Staff (MTS) 4887 • Class 10 High School Exam Passed

 

SSC Havaldar Recruitment 2024 Online Apply कैसे करें।

• कृपया सभी दस्तावेज़ पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।

• अभी तक नई वेबसाइट पर ओटीआर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद ही किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

• भर्ती फॉर्म से संबंधित कृपया तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।

• SSC Photo Instruction: एसएससी ने आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब उम्मीदवार की फोटो लाइव अपलोड की जाएगी, वह भी वेबकैम के माध्यम से या आधिकारिक एसएससी ऐप के माध्यम से। अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह फोटो में सीधा सामने दिख रहा हो और बैकग्राउंड भी हल्का/सफ़ेद हो।

• आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूरी तरह से जंच करने काहिन गलती ना हुआ हो बार-बार चेक करें एफआईआर जैकर अवेदन करें।

• आवेदन किये हुए दस्तावेज़ की कॉपी कर अपना पास भी एक रखें ।।

• फोटोग्राफी केवल jpg/jpeg फॉर्मेट में 50-80 kb तक होनी चाहिए

• पहचान का प्रमाण केवल Jpg/Jpeg/PDF प्रारूप में 1000 Kb तक होना चाहिए।

• हस्ताक्षर केवल Jpg/jpeg प्रारूप में 100 kb तक होना चाहिए

• जाति प्रमाण पत्र/बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण पत्र केवल Jpg/Jpeg/PDF प्रारूप में 1000 Kb तक होना चाहिए

• अधिकारी के लिए नीचे दिए गए link पर क्लिक करें

Apply Online Click Here
Download PDF Notification Click Here

 

SSC Havaldar Recruitment 2024 Important Question जो कुछ सालों से लगतर पूछे जा रहे हैं

Q 1. IP का पूरा नाम (full form) क्या है ?

(A) Internet Provider
(B) Internet Protocol
(C) Internet Privacy
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 2. स्वर्ण मंदिर (हरमिंदर साहिब)’ कहाँ स्थित है ?

(A) अमृतसर (पंजाब)
(B) रांची (झारखंड)
(C) खुजराओ (मध्यप्रदेश)
(D) गुरुग्राम (हरियाणा)

Q 3. भारतीय संविधान सभा के पारूप समिति (Drafting Committee) के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) BR अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरा
(D) BN राव

Q 4. राष्ट्रपति संसद के किस सदन का सदस्य होता है ?

(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) उपयुक्त दोनों
(D) किसी भी सदन का नहीं

Q 5. ‘हिमा दास (असम)’ किस खेल से संबंधित है ?

(A) कुश्ती
(B) दौड़
(C) जूडो
(D) टेनिस

Q 6. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?

(A) अकबर और महाराणा प्रताप
(B) अकबर और हेमू
(C) हेमू और बहादुर शाह जफर
(D) अकबर और शेर शाह सुरी

Q 7. नासिरूदिन की मृत्यु बाद उसका उत्तराधिकरी कौन बना था ?

(A) इल्तुतमिश
(B) इब्राहिम लोदी
(C) बलबन
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q 8. वह कौन सा सुल्तान था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था ?

(A) इब्राहिम लोदी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) अल्लाउद्दीन खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 9. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?

(A) 21 अप्रैल 1526
(B) 21 अप्रैल 1527
(C) 22 अप्रैल 1526
(D) 21 अप्रैल 1528

Q 10. सौरमंडल के किस ग्रह का घनत्व (Density) सबसे ज्यादा है ?

(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) मंगल

Q 11. कौनसा ग्रह “सूर्य की एक परिक्रमा करने में 88 दिन” का समय लेता है ?

(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) वरुण

Q 12. ‘भारत के प्रथम गवर्नर जनरल’ का क्या नाम है ?

(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 13. ‘अंतरिक्ष में पहुँचने वाले प्रथम भारतीय’ का क्या नाम है ?

(A) राकेश शर्मा
(B) अजय त्यागी
(C) APJ अब्दुल कलाम
(D) मोहित बंसल

Q 14. ‘तराईन का प्रथम युद्ध’ कब लड़ा गया ?

(A) 1011 ई.
(B) 1185 ई.
(C) 1190 ई.
(D) 1191 ई.

Q 15. ‘हाईडेस्पीज का युद्ध’ कब लड़ा गया ?

(A) 326 ई.पू.
(B) 340 ई.पू.
(C) 320 ई.पू.
(D) 335 ई.पू.

Q 16. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कितने जिले शामिल है ?

(Α) 640
(Β) 267
(C) 670
(D) 768

Q 17. निम्न में से कौन सा प्रदेश है जिसकी जनसंख्या वृद्धि दर जनगणना 2011 अनुसार नकारात्मक रही है ?

(A) केरल
(B) नागालैंड
(C) गोवा
(D) तमिलनाडु

Q 18. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं ?

(A) सतलज, सिंधु, गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र, सिंधु गंगा
(D) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

Q 19. हमारे सौर मंडल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

Q 20. भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 15 अगस्त
(B) 19 सितम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 26 जनवरी

Q 21. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

(A) गौतम
(B) अर्जुन
(C) सिद्धार्थ
(D) बुद्ध

Q 22. निम्न में से कौन-सा रंग शांति का प्रतीक माना गया है ?

(A) पीला रंग
(B) सफेद रंग
(C) भगवा रंग
(D) हरा रंग

Q 23. RBI के प्रतीक चिन्ह (Logo) में कौन-सा पेड है ?

(A) नीम (Neem) का पेड़
(B) पीपल (Ficus) का पेड़
(C) ताड़ (Palm) का पेड़
(D) आम (Mango) का पेड़

Q 24. “राष्ट्रगीत वन्दे मातरम्” के रचयिता कौन है ?

(A) महात्मा गांधी
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 25. क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है ?

(A) भारत को
(B) इंग्लैंड को
(C) ऑस्ट्रेलिया को
(D) वेस्ट इंडीज को

Sujeet Barai

Hello friends, my name is Sujeet Barai, I am the Founder and Writer of this blog and share all the information related to Academics, Important Questions for all the competitive exams and latest Job Vacancies through this website.

Leave a Comment